31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : घर के सामने ही सैनिक से पांच लाख रुपये की लूट

दानापुर की घटना. चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, दो बाइकों पर सवार थे बदमाश दानापुर : थाना क्षेत्र के आसोपुर में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने सैनिक से पिस्तौल के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिये. इस संबंध में पीड़ित आसोपुर निवासी सैनिक मुन्ना कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में […]

दानापुर की घटना. चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, दो बाइकों पर सवार थे बदमाश
दानापुर : थाना क्षेत्र के आसोपुर में दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने सैनिक से पिस्तौल के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिये. इस संबंध में पीड़ित आसोपुर निवासी सैनिक मुन्ना कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में अज्ञात चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची पर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पायी.
घटना के बारे में मुन्ना ने बताया कि मकान निर्माण के लिए शुक्रवार को आरपीएस मोड़ स्थित एसबीआइ की शाखा से पांच लाख रुपये की निकासी की. इसके बाद रुपये थैले में रखकर स्कूटी की डिक्की में डाल दिया. पत्नी सीमा देवी के साथ स्कूटी से घर जा रहे थे. करीब डेढ़ बजे घर के बाहर स्कूटी खड़ी की. पत्नी घर में चली गयी.
स्कूटी की डिक्की खोलकर रुपये से भरा थैला बाहर निकाला ही था कि दो बाइकों पर सवार चार बदमाश आये और उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान गोली मारने की धमकी देते हुए रुपयों से भरा थैला हाथ से छीन लिया. इसके बाद सभी चारों दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गये. हल्ला करने पर ग्रामीणों ने पीछा किया, पर वे पकड़ में नहीं आये. उन्होंने बताया कि बाइक सवार बदमाश ने बैंक से ही पीछा कर रहे थे.
एक बदमाश चेकदार लाल और दूसरा काला टी-शर्ट पहने हुए था. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक व लेखानगर में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें