नयी दिल्ली : भाकपा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार की नौ लोकसभा सीटों के लिये उम्मीदवारों की सूची जारी की है. भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में बिहार की पूर्वी चंपारण और झारखंड की चतरा सीट के अलावा उत्तर प्रदेश की छह और मध्य प्रदेश की एक सीट शामिल है.
पार्टी ने पूर्वी चंपारण (बिहार) से प्रभाकर जायसवाल, चतरा (झारखंड) से अर्जुन कुमार, शहडोल (मध्य प्रदेश) से केशकली कोल को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की बरेली सीट से सतीश कुमार, शाहजहांपुर से मनीष चंद्र कोरी, बांदा से महेन्द्र प्रताप वर्मा, गोरखपुर आशीष सिंह, लालगंज से त्रिलोकी नाथ और बलिया से संतोष प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है.
उल्लेखनीय है कि पार्टी अब तक लगभग एक दर्जन राज्यों में 31 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल कुमार अनजान को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें… गया के युवा चाहते हैं रोजगार, भ्रष्टाचार का खात्माऔर ‘‘शापित फल्गू नदी’ का उद्धार