Advertisement
पटना : करोड़पति निकला विजिलेंस का सिपाही
शिवम गेस्ट हाउस, न्यू विग्रहपुर पटना व जहानाबाद स्थित पैतृक आवास में रात तक चली कार्रवाई पटना : विजिलेंस में तैनात रहे एक सिपाही ने अवैध रुपये से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली. पत्नी के नाम से एक गेस्ट हाउस बना लिया. विजिलेंस की दो टीमें भ्रष्ट सिपाही के पटना और जहानाबाद के […]
शिवम गेस्ट हाउस, न्यू विग्रहपुर पटना व जहानाबाद स्थित पैतृक आवास में रात तक चली कार्रवाई
पटना : विजिलेंस में तैनात रहे एक सिपाही ने अवैध रुपये से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित कर ली. पत्नी के नाम से एक गेस्ट हाउस बना लिया. विजिलेंस की दो टीमें भ्रष्ट सिपाही के पटना और जहानाबाद के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.
बुधवार की देर रात तक की छापे में करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति और विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात मिले हैं. जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के छरियारी गांव के निवासी शशिभूषण कुमार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में सिपाही के पद पर तैनात रहा है. शिकायत के बाद विजिलेंस के अधिकारियों ने सिपाही के खिलाफ जांच करायी.
जांच में पाया गया कि शशि भूषण कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने आैर पत्नी ननू देवी के नाम से दो करोड़, 50 लाख, 92 हजार 753 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है. अवैध कमाई के साक्ष्य मिलने पर उसके खिलाफ निगरानी थाना में 25 मार्च को एफआइआर दर्ज कर ली गयी. बुधवार को डीएसपी कुमारी किरण के नेतृत्व में शशिभूषण के न्यू विग्रहपुर थाना जक्कनपुर स्थित शिवम गेस्ट हाउस तथा डीएसपी सह प्रभारी तलाशी विमलेंदु कुमार वर्मा के नेतृत्व में पैतृक गांव छरियारी , थाना मखदुमपुर , जहानाबाद में छापा मारा गया.
देर रात तक दोनों स्थानों पर करीब तीन करोड़ की संपत्ति मिली है. तलाशी में पटना स्थित आवास से विभिन्न बैंकों, पोस्ट आफिस अौर अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात और जमीन संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं. सिपाही के दोनों ठिकानों पर कार्रवाई अभी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement