36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का वोट करें, देश गढ़ें अभियान : वीवीपैट में पर्ची डिस्प्ले न हो तो ऐसे करें शिकायत

पटना : प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत सोमवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में व्यवसायियों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में पटना के डीडीसी डॉ आदित्य प्रकाश ने व्यवसायियों को मतदान का महत्व बताते हुए चुनाव से जुड़े उनके प्रश्नों के जवाब दिये. डॉ प्रकाश […]

पटना : प्रभात खबर के ‘वोट करें, देश गढ़ें’ अभियान के तहत सोमवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में व्यवसायियों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस कार्यक्रम में पटना के डीडीसी डॉ आदित्य प्रकाश ने व्यवसायियों को मतदान का महत्व बताते हुए चुनाव से जुड़े उनके प्रश्नों के जवाब दिये. डॉ प्रकाश ने कहा कि इवीएम से डाले गये वोट की पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग ने इस बार सभी बूथों पर इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन के इस्तेमाल का निर्णय लिया है.

इवीएम में वोट डालने पर इस वीवीपैट में सात सेकेंड तक एक पर्ची दिखेगी, जिस पर डाले गये वोट के अनुसार कैंडिडेट के चुनाव चिह्न व नाम दिखेंगे. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से वीवीपैट में पर्ची डिस्प्ले न हो या गलत डिस्प्ले हो तो पीठासीन पदाधिकारी के पास इसको लेकर चुनौती दी जा सकती है. यदि दावा सही पाया गया तो चुनाव प्रक्रिया तत्काल रोक दी जायेगी, जबकि दावा गलत होने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है.

खुद करें वोट, दूसरों को भी करें प्रेरित: डीडीसी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरों में वोटिंग कम होती है. दशकों से बने इस मिथक को तोड़ने की जरूरत है.

इसलिए सभी मतदाता वोटिंग के दिन घर से निकलें और वोट जरूर दें. आप खुद जाएं ही, दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. लोकतंत्र के इस महापर्व में एक भी मतदाता मतदान से छूटना नहीं चाहिए.

पटना के डीडीसी ने व्यवसायियों के चुनाव से जुड़े सवालों के दिये जवाब

निर्णय करें खुद की सरकार

डीडीसी ने कहा कि आबादी के हिसाब से दुनिया के बड़े लोकतंत्र में मतदाता को खुद की सरकार के चुनने का मौका मिलता है. इसके माध्यम से सरकार की लोकप्रियता व क्रियाशीलता को भी परखा जाता है, इसलिए बगैर किसी से प्रेरित हुए निर्णय कर स्वस्थ एवं सक्षम सरकार चुनें. कार्यक्रम में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि मतदान जागरूकता को लेकर प्रभात खबर का यह प्रयास सराहनीय है.

आयोजन के माध्यम से कई नयी जानकारियां मिलीं. व्यवसायी बंधु इससे लाभान्वित होकर दूसरे मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित होंगे.

कार्यक्रम में लोकगायिका नीतू नवगीत ने अपनी लोकगायिका से खूब शमा बांधा. इस मौके पर पटना जिले के स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी भारती प्रियंबदा, चैंबर के उपाध्यक्ष एनके ठाकुर, मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अमित मुखर्जी, शशि मोहन, डॉ रमेश गांधी, राजेश माखरिया, पशुपति नाथ पांडेय, अजय ठाकुर, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र नारायण सिंह, पटना थोक वस्त्र व्यवसायी संघ के महासचिव पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत कुमार मिश्रा, भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी एसोसिएशन के सचिव विजय राय, बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के उपसचिव संजय तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें