Advertisement
पटना : एक्सचेंज कर्मी के खाते से निकाले नौ हजार
एटीएम ब्लॉक होने की बात कह जालसाजों ने एटीएम कार्ड का नंबर लिया पटना : बेऊर थाने के सिपारा निवासी टेलीफोन एक्सचेंज कर्मी रामजीवन प्रसाद के खाता से जालसाजों ने नौ हजार रुपया निकाल लिया. बताया जाता है कि जालसाजों ने रामजीवन प्रसाद को फोन कर बताया कि वे बैंक अधिकारी हैं और आपका एटीएम […]
एटीएम ब्लॉक होने की बात कह जालसाजों ने एटीएम कार्ड का नंबर लिया
पटना : बेऊर थाने के सिपारा निवासी टेलीफोन एक्सचेंज कर्मी रामजीवन प्रसाद के खाता से जालसाजों ने नौ हजार रुपया निकाल लिया. बताया जाता है कि जालसाजों ने रामजीवन प्रसाद को फोन कर बताया कि वे बैंक अधिकारी हैं और आपका एटीएम ब्लॉक होने वाला है. एटीएम का रिन्युअल कराने के लिए एटीएम के पीछे अंकित 16 अंक बताने होंगे.
रामजीवन प्रसाद ने उक्त 16 अंक जालसाजों को बता दिया और पांच मिनट के अंदर में नौ हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया. शुक्र था कि उनके खाता में मात्र दस हजार रुपये ही थे. अगर ज्यादा रहता तो वह पैसे भी जालसाज निकाल लेते. इसके बाद रामजीवन प्रसाद ने कोतवाली थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने में जुटी है.
महिला के एकाउंट से निकाले 54 हजार रुपये
पटना : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के जगदेव पथ में रहने वाली महिला सरिता
देवी के बैंक एकाउंट से 54 हजार
रुपये की निकासी कर ली गयी है. महिला का कहना है कि जगदेव पथ
में मौजूद एक बैंक में उसका बैंक
एकाउंट है. पैसा निकाले जाने की जानकारी होने पर उसने बैंक में शिकायत की है. घटना की जानकारी थाने पर भी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement