पटना : आम मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे ‘वोट करें, देश गढ़ें ‘ अभियान के तहत सोमवार को अंटाघाट स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होगा.
बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स व जिला प्रशासन के सहयोग से शाम पांच बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में डीएम कुमार रवि सहित जिला प्रशासन के अधिकारी चैंबर से जुड़े व्यवसायियों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे और उनके प्रश्नों का जवाब देंगे. कार्यक्रम में चुनाव आइकन सह लोक गायिका नीतू नवगीत, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल, उपाध्यक्ष एनके अग्रवाल, मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष विकास टेकरीवाल व महामंत्री अमित मुखर्जी के अलावा बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहेंगे.