Advertisement
पटना : इंद्रपुरी में सैलून सह पार्लर में तोड़-फोड़, फायरिंग
इंद्रपुरी रोड नंबर सात सी में हथियारबंद बाइकर्स गैंग ने दिया घटना को अंजाम पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर सात सी में हथियारबंद बाइकर्स गैंग ने सैलून सह पार्लर द ब्लैक फैशन स्टुडियो में घुस कर फायरिंग की और तोड़-फोड़ की. इसके साथ ही दुकानकर्मी व सहोदर भाई राकेश कुमार व दीपक […]
इंद्रपुरी रोड नंबर सात सी में हथियारबंद बाइकर्स गैंग ने दिया घटना को अंजाम
पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंद्रपुरी रोड नंबर सात सी में हथियारबंद बाइकर्स गैंग ने सैलून सह पार्लर द ब्लैक फैशन स्टुडियो में घुस कर फायरिंग की और तोड़-फोड़ की. इसके साथ ही दुकानकर्मी व सहोदर भाई राकेश कुमार व दीपक कुमार को रॉड से पीट-पीट कर घायल कर दिया.
इसके बाद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वहां से निकल गये. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस व खोखा बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार फायरिंग करने वाले युवक आसपास के ही हैं.
रुद्र नाम के युवक को खोजते पहुंचे और की फायरिंग : सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे तीन-चार बाइक पर सवार हथियारबंद युवक पहुंचे और उन लोगों ने दुकानकर्मी दीपक व राकेश से रुद्र नाम के युवक के बारे में पूछा.
इस पर दोनों भाइयों ने जानकारी होने से अनभिज्ञता जतायी. इसके बाद उन लोगों ने दुकान का शीशा फोड़ना शुरू कर दिया और रॉड से दोनों भाइयों की पिटाई करनी शुरू कर दी. इसी बीच एक युवक ने दुकान के अंदर फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुन कर काफी संख्या में लोग जुट गये और फिर सभी युवक अपनी-अपनी बाइक पर सवार हो कर निकल भागे. घटना के बाद पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन में लगी थी.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज भी खंगाला और उसमें कुछ युवकों की पहचान की गयी है. सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले युवक बाइकर्स गैंग के हैं और पूर्व में भी फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इधर, दुकानकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार किया गया.
दीपक का सिर फट गया है और राकेश के हाथ-पांव में गंभीर चोटें आयी हैं. यह सैलून अभिनव कुमार का है. अभिनव ने बताया कि रुद्र पहले इस सैलून में पार्टनर थे. बाइकर्स गैंग के चार-पांच युवकों के खिलाफ शिकायत की गयी है. आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके आवास पर छापेमारी भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement