पटना : भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब एक नये बेहतर नेतृत्व को कार्यभार संभालना चाहिए. पटना साहिब से भाजपा सांसद सिन्हा ने ट्वीट के जरिये मोदी के पांच साल के कार्यकाल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने पर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अब लोकसभा चुनाव को लेकर तिथियों की घोषणा हो गयी है. सर, अब तो कम से कम एक प्रेस कांफ्रेंस कर दीजिये. एक भी स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रेस कांफ्रेंस नहीं की गयी. आप इतिहास पर नजर डालें तो ऐसे एकमात्र पीएम हैं आप.’
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में वे एकमात्र प्रधानमंत्री होंगे, जिनके कार्यकाल में एक भी सवाल और जवाब का सत्र नहीं हुआ है. उन्होंने पूछा ‘आपको नहीं लगता कि सरकार बदलने और एक बेहतर नेतृत्व के कार्यभार संभालने का यह सही समय है. आपको अपने सभी रंग-ढंग के साथ बाहर आना चाहिए. अपने कार्यकाल के अंतिम सप्ताह/महीने में आपने उत्तर प्रदेश, बनारस और देश के अन्य हिस्सों में 150 परियोजनाओं की घोषणा की.’
Don't you think it's high time & the right time, before the Govt changes, that a new, better leadership takes over. And you should come out with all your black, white & grey sides? In the last week/month of your term, you have announced 150 projects in UP, Benares & other parts
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 14, 2019
of the country. Technically speaking it may not be against the code of conduct, but certainly it seems to be too little and too late ‘jumlas'. Still, wishing you all the best inspite of your looking London and talking Tokyo attitude and your shoot and scoot behavior. Jai Hind !
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 14, 2019
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंतिमट्वीट में कहा, “तकनीकी रूप से यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं भी हो, तो भी निश्चित रूप से यह बहुत कम और बहुत देर से आया ‘जुमला’ लगता है. आपके ‘कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना’ वाले रवैये तथा प्रहार कर भाग खड़े होने के व्यवहार के बावजूद आपको शुभकामनाएं, जय हिंद.’
Now that dates have been accounced, Sir, ab toh kum se kum, ek press conference (PC) kar dijiye. A free & fair session, not choreographed, researched or rehearsed & without the press known for Raag Darbari & Sarkari mindset. You shall go down in history, as the only PM, in a
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 13, 2019
democratic world who hasn't had a single Q & A session during his tenure.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 13, 2019
इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस या राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरने की संभावना पर कहा था कि वे 22 मार्च को इस बात का ऐलान करेंगे कि वे किस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहाथा कि वे उसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वे दो बार जीत चुके हैं. मेरा स्टैंड साफ है, मैं पटना साहिब लोकसभा से 2019 का आम चुनाव लड़ूंगा.’