Advertisement
फुलवारीशरीफ : महिला की हत्या कर शव अधजला ही फेंका, जानें क्या कहते हैं थानाप्रभारी
महिला की नहीं हो सकी है शिनाख्त, पुलिस कर रही मामले की जांच फुलवारीशरीफ/नौबतपुर : पटना के नौबतपुर के टड़वा बिछेदी गांव में एक महिला को जलाकर फेंक दिया गया, जिसका अधजला शव देख इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते-ही- देखते जंगल की आग की तरह खबर फैल गयी. ग्रामीणों ने जब महिला का शव […]
महिला की नहीं हो सकी है शिनाख्त, पुलिस कर रही मामले की जांच
फुलवारीशरीफ/नौबतपुर : पटना के नौबतपुर के टड़वा बिछेदी गांव में एक महिला को जलाकर फेंक दिया गया, जिसका अधजला शव देख इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते-ही- देखते जंगल की आग की तरह खबर फैल गयी. ग्रामीणों ने जब महिला का शव देखा तो उसमें आग लगी हुई थी.
महिला के हाथ की चूड़ियां और पैर लाल अलता से रंगा हुआ था. यह देख लगता कि वह नवविहाहिता थी या किसी शादी विवाह में शामिल होने आयी थी. महिला की लाश जलती देख भी कोई यह बताने को तैयार नहीं हुआ कि किसने ऐसा दुहसाहस किया. ग्रामीण महिला की शिनाख्त नहीं कर पा रहे थे.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से इन्कार नहीं :लोगों में चर्चा थी कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गयी. कुछ लोग अंदेशा जाहिर कर रहे थे कि कहीं यह दहेजलोभी ससुराल वालों की करतूत तो नहीं. इस लोमहर्षक हत्याकांड के बारे में कोई भी ग्रामीण खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मृतिका की उम्र 26 साल के लगभग है.
उसकी हत्या कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ- साथ महिला की पहचान में भी जुटी है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि शव किसका है और किसने उसकी हत्या की है. हत्या के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.
हादसे पर उठ रहे हैं ये सवाल
सवाल यह उठता है कि महिला की हत्या भले की पहले की गयी हो, लेकिन आग लगा शव सड़क पर फेंक कर अपराधियों आसानी से कैसे निकल गये.
किसी की नजर उन अपराधियों पर क्यों नहीं पड़ी. पुलिस के सामने इस दिल को दहला देने वाले हत्याकांड को सुलझाने की बड़ी चुनौती है. आखिर अपराधियों ने महिला की हत्या किस इलाके में करके लाश को कहां जलाना शुरू किया. जाहिर- सी बात है जो तस्वीर सामने आयी है उसे शव से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं .
इससे तो यही लगता है कि जहां शव सड़क पर फेंका मिला है वहीं, आसपास किसी घर में या सुनसान इलाके में शव को आग लगाकर जलाने का साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया. अहले सुबह जब लोगों कि नजर धू- धू कर जल रहे शव पर पड़ी तो सांसें अटक गयीं. ऐसा मंजर देख इलाके में हड़कंप मच गया. महिला का शरीर लगभग अस्सी से नब्बे प्रतिशत तक जला हुआ है जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था. ग्रामीणों में तरह- तरह की चर्चा का बाजार गर्म है.
क्या कहते हैं थानाप्रभारी
इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. महिला की हत्या कर साक्ष्य पहचान मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया गया है.
थानेदार ने कहा कि जहां पर लाश मिली है वहीं पर लाश में आग लगायी गयी प्रतीत हो रही है. लाश की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम के बाद नियमनुसार शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा जायेगा. पुलिस को अबतक आसपास के इलाके से किसी महिला के गायब होने की कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement