Advertisement
पटना : ……और चुनाव आयोग की घोषणा सुनने के लिए टीवी से चिपके रहे नेता
जदयू कार्यालय में टीवी के सामने बैठे रहे लोग पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियांं तेज हो गयी हैं. चुनाव आयोग रविवार को जिस समय लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर रहा था उस समय छुट्टी का दिन होने के बावजूद प्रदेश जदयू कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. […]
जदयू कार्यालय में टीवी के सामने बैठे रहे लोग
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियांं तेज हो गयी हैं. चुनाव आयोग रविवार को जिस समय लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा कर रहा था उस समय छुट्टी का दिन होने के बावजूद प्रदेश जदयू कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. वहां लोग बिहार में चुनाव के तिथियों की जानकारी लेने के लिए बेचैन दिखे. कुछ लोग टीवी के सामने बैठे रहे.
वहीं वरिष्ठ जदयू नेताओं के आवास पर भी मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहा. लोकतंत्र के इस महापर्व की घोषणा को देखने और सुनने के लिए अपने घरों में भी टीवी के सामने बैठे रहे. अन्य रविवारों की तुलना में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम दिखी. वहीं प्रदेश जदयू कार्यालय में मौजूद प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पार्टी जल्द ही अपनी रणनीति का खुलासा करेगी. वहीं, पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के समय कार्यालय में खुशनुमा माहौल रहा.
अंदर टीवी से चिपके थे नेता
पटना : वीरचंद पटेल स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा था़ लेकिन, कार्यालय के भीतर नेता व कार्यकर्ता टीवी से चिपके हुए थे. ये लोग लोस चुनाव की तारीख पर नजर गड़ाये हुए थे. कार्यालय में अधिकांश वहीं नेता थे जो नियमित आते थे.
पार्टी कार्यालय के भीतर कार्यालय सचिव चंदेश्वर सिंह के कक्ष में टीवी चल रही थी. सभी यह जानने को उत्सुक थे. कि बिहार में किस- किस चरण में चुनाव होगा. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तारीख की जानकारी ले रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement