36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नक्शा नहीं मिलने पर हंगामा

स्याही नहीं रहने पर ठप पड़ीं नक्शा निकालने वाली मशीनें पटना सिटी : गुलजारबाग स्थित बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय में स्याही के अभाव में मशीन के ठप पड़ने पर गुरुवार को नक्शा लेने आये लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. दरअसल मामला यह है कि स्याही के अभाव में नक्शा मिलने […]

स्याही नहीं रहने पर ठप पड़ीं नक्शा निकालने वाली मशीनें
पटना सिटी : गुलजारबाग स्थित बिहार राज्य सर्वेक्षण कार्यालय में स्याही के अभाव में मशीन के ठप पड़ने पर गुरुवार को नक्शा लेने आये लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. दरअसल मामला यह है कि स्याही के अभाव में नक्शा मिलने का काम बीते बुधवार से ही बंद पड़ा है, जबकि नक्शा लेने के लिए प्रदेश के हर एक जिला से आवेदकों की भीड़ सर्वेक्षण कार्यालय पहुंचती है. ऐसे में नक्शा लेने आये लोगों की ओर से हंगामा किया गया.
हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ है. स्याही के अभाव में मशीनें बंद रहने की स्थिति में किसान डाटा संख्या एक व तीन को बंद करा दिया गया है. जब स्याही उपलब्ध हो जायेगी, तब काउंटर को चालू किया जायेगा. स्थिति यह है कि स्याही के अभाव में तीनों डाटा सेंटर बंद हैं. इस वजह से संस्थान को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. जानकारों की मानें तो संस्थान से प्रतिदिन 150 से 200 नक्शे आवेदकों की ओर से लिये जाते है.
इस परिस्थिति में नक्शा मिलने का काम दो दिनों से ठप होने की स्थिति में राजस्व को भी नुकसान हो रहा है. बताते चलें कि संस्थान में तीन किसान डाटा सेंटर से नक्शा मुहैया कराने की सुविधा है. इसके तहत किसान डाटा संख्या एक में दो मशीन, तीन में एक मशीन व दो में एक मशीन है, जिनसे नक्शा मिलता है. हालांकि किसान डाटा संख्या दो में सरकारी नक्शा देने की व्यवस्था है.
क्या कहना है उपनिदेश का
संस्थान की उपनिदेशक साईदा खातून ने बताया कि स्याही के अभाव में नक्शा देने का काम दो दिनों से बंद है. स्याही की आपूर्ति करने वाली कंपनी को सूचना दी गयी है.
उम्मीद है कि शुक्रवार से स्याही आपूर्ति होने के उपरांत बंद किसाना डाटा सेंटर चालू दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें