Advertisement
पटना : 10 को बीएड प्रवेश परीक्षा, केंद्रों पर लगेंगे जैमर
राजभवन ने की तैयारियों की समीक्षा, राज्य के 124 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा रेगुलर मोड के कुल 89705 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं पटना : राज्य में 10 मार्च को आयोजित बीएड कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट के सभी केंद्रों पर जैमर लगाये जायेंगे. परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल फोन परीक्षा […]
राजभवन ने की तैयारियों की समीक्षा, राज्य के 124 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
रेगुलर मोड के कुल 89705 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं
पटना : राज्य में 10 मार्च को आयोजित बीएड कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट के सभी केंद्रों पर जैमर लगाये जायेंगे. परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल फोन परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे. परीक्षा में विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर अपने प्रश्नों के उत्तर जमा करने हैं. बीएड टेस्ट 2019 परीक्षा में रेगुलर मोड के कुल 89705 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
10 मार्च को राज्य के 124 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी है. केंद्रों पर समय पर सामग्रियों के पहुंचने, संबंधित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, परीक्षा परिसरों में निषेधाज्ञा, धारा-144 के कार्यान्वयन, मोबाइल सहित हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के प्रयोगों पर प्रतिबंध रहेगा.
परीक्षा कार्य में तैनात अधिकारियों, वीक्षकों को परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन तथा उनसे संबंधित मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के कार्यान्वयन पर प्रमंडलीय आयुक्त डीएम को समुचित निदेश देंगे. परीक्षा राज्य के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, आरा व छपरा के 124 केंद्रों पर आयोजित होगी. राजधानी पटना के 51 परीक्षा केंद्रों पर 40,570 परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे. बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई.
बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, नालंदा खुला विवि, पटना के कुलपति प्रो रवींद्र कुमार सिन्हा, पटना प्रमंडल के आयुक्त राबर्ट एल चोंग्थू व मुंगेर प्रमंडल को छोड़कर राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त के सचिवों ने भाग लिया. अधिकारियों को कहा गया कि सभी प्रमंडलीय आयुक्त संबंधित जिला पदाधिकारियों से समन्वय बनाते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करेंगे.
डिस्टेंस से बीएड के लिए 9 मार्च तक भरें ऑनलाइन फॉर्म
17 मार्च को होगा प्रवेश परीक्षा का आयोजन
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय के द्वारा राज्य स्तरीय बीएड में डिस्टेंस के तहत भी बीएड की प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. सत्र 2017-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 मार्च है. प्रवेश परीक्षा 17 मार्च को होगी. रजिस्ट्रार व राज्य स्तरीय बीएड एंट्रेस टेस्ट के नोडल पदाधिकारी एसपी सिन्हा के अनुसार इसके बाद 13 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया जायेगा. 6 मई से 22 मई तक काउंसेलिंग की जायेगी. डिस्टेंस के तहत नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पांच सौ और मिथिला यूनिवर्सिटी में भी पांच सौ सीटें यानी की कुल एक हजार सीटें हैं.
इनके लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया भी अलग होगी. डिस्टेंस के तहत आवेदन करने के लिए छात्रों के पास दो वर्ष शिक्षण का अनुभव जरूरी है. इसके अतिरिक्त बाकी अहर्ताएं लगभग वहीं हैं जो रेगुलर बीएड की हैं. पूरी जानकारी के लिए छात्र एनओयू के वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. शैक्षिक सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ होगी.
पटना : दो परीक्षाओं के बीच सिर्फ एक महीने का दिया समय
पटना : मगध विश्वविद्यालय के बीएड सत्र (2017-19) के छात्रों की प्रथम वर्ष की परीक्षा जनवरी अंतिम सप्ताह में समाप्त हुई है और 12 मार्च से द्वितीय वर्ष की परीक्षा होनी है. विवि के बीएड के छात्र इस बात को लेकर परेशान है कि इतनी जल्दी वे परीक्षा कैसे दें जबकि न तो क्लास हुआ है
न ही प्रैक्टिकल.
छात्र इसको लेकर काफी परेशान हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें. यही नहीं छात्रों ने बताया कि उनसे कॉलेज तत्काल दूसरे वर्ष की फीस भरने और फॉर्म भरने को कह रहा है.
इतनी जल्दी वे क्या-क्या करें. कई छात्र पैसे का इंतजाम करने की स्थिति में भी नहीं हैं. छात्रों का कहना है कि इस तरह तो वे फेल हो जायेंगे और उनका भविष्य बर्बाद हो जायेगा. आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के छात्रों ने राजभवन को पत्र लिखकर परीक्षा की तिथि और फॉर्म भरने की तिथि को तत्काल बढ़ाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement