Advertisement
पटना पीएमसीएच: अप्रैल में खुलेगा स्पोर्ट्स इंजरी केयर सेंटर
पटना : अब प्रदेश के खिलाड़ियों को इलाज के लिए पीएमसीएच के डॉक्टरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उनकी सुविधा के लिए प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स इंजरी केयर सेंटर अप्रैल में शुरू हो जायेगा. अस्पताल प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. यह बिहार का पहला स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग होगा. हड्डी विभाग के अंतर्गत […]
पटना : अब प्रदेश के खिलाड़ियों को इलाज के लिए पीएमसीएच के डॉक्टरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उनकी सुविधा के लिए प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स इंजरी केयर सेंटर अप्रैल में शुरू हो जायेगा. अस्पताल प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. यह बिहार का पहला स्पोर्ट्स मेडिसिन विभाग होगा. हड्डी विभाग के अंतर्गत यह काम करेगा.
सबसे अधिक टूटता है लिगामेंट : पीएमसीएच के डॉक्टरों की मानें, तो खिलाड़ियों में सबसे अधिक लिगामेंट टूटने के केस आते हैं. इसके बाद पैर व कलाई में फैक्चर के मामले आते हैं. चूंकि, पटना अब धीरे-धीरे स्पोर्ट्स हब के रूप में सामने आ रहा है.
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मोइनुलहक स्टेडियम में पहले से स्पोर्ट्स खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं, जहां प्रदेश के लगभग सभी जिलों के खिलाड़ी आकर प्रशिक्षण लेते हैं. अस्पताल अधिकारियों की मानें, तो स्पोर्ट्स विभाग में अप्रैल महीने से इलाज शुरू कर दिया जायेगा.
ऑपरेशन की वेटिंग से मिलेगा छुटकारा : शहर के पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में मरीजों का लोड इतना अधिक है कि यहां चार से पांच दिनों तक ऑपरेशन के लिए लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर खोलने का फैसला लिया गया है. पीएमसीएच को छोड़ दिया जाये तो अभी तक चोट लगने पर खुद पैसे देकर खिलाड़ियों को सर्जरी करानी पड़ती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement