Advertisement
पटना : विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए 495 पद आरक्षित
पटना : बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर संविदा पर नियोजन में 495 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित रहेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग में विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर संविदा पर 4950 अमीनों का नियोजन होना है. इसमें एससी के 792, एसटी के 50, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 891, […]
पटना : बिहार विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर संविदा पर नियोजन में 495 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित रहेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग में विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर संविदा पर 4950 अमीनों का नियोजन होना है. इसमें एससी के 792, एसटी के 50, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 891, पिछड़ा वर्ग 564, पिछड़ वर्गों की महिला 148, सामान्य वर्गों के लिए 1980 पद है.
अमीनों को 31 हजार मानदेय मिलेगा. अमीन के चयन के बाद प्रशिक्षण के समय अमीनों को लैपटॉप, मोबाइल व इंटरनेट होना अनिवार्य है. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को पहली अप्रैल, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. विभाग की वेबसाइट पर आवेदक विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.
550 अमीनों का होगा नियोजन : विभाग की ओर से 550 अमीनों का नियोजन होना है. सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से अमानत की डिग्री या आइटीआइ से सर्वेयर का प्रशिक्षण होना जरूरी है. मानदेय के रूप में प्रत्येक माह 22 हजार रुपये मिलेंगे. विभाग ने एससी के लिए 88, एसटी छह, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 99, पिछड़ा वर्ग 66, पिछड़े वर्ग की महिला 16, अनारक्षित 220 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 55 पद आरक्षित है.
अमीनों का नियोजन अगले साल मार्च तक के लिए होगा. आवश्यकतानुसार इसे एक-एक साल के लिए बढ़ाया जायेगा. विभाग ने विशेष सर्वेक्षण कानून व विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 550-550 पदों के नियोजन के लिए विज्ञापन निकाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement