पटना : संकल्प रैली को लेकर प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किये थे. शहर में प्रवेश करने के पहले ही वाहनों को रोक दिया गया. इससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी थीं. पटना के बाहर से आये लोगों ने वाहनों को शहर में प्रवेश करने के साथ ही छोड़ दिया और झंडा-बैनर लेकर गांधी मैदान की ओर चल दिये. बस स्टैंड के ठीक सटे मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय की जमीन पर बसों की बड़ी पार्किंग बनायी गयी थी. रैली में आने-वाले लोगों में काफी उत्साह था.
शहर में भी प्रशासन ने ट्रैफिक के बेहतर इंतजाम किये थे. राजधानी की फोर लेन हो या सिक्स लेन, एक लेन रैली के लोगों के लिए सुरक्षित थी. लोगों को लेन से बाहर जाने से रोकने के लिए भी जगह-जगह पर वॉलेंटियर तैनात किये गये थे. रैली के लोगों के लिए एक लेन छोड़ कर राजधानी वासियों के लिए अन्य लेन सामान्य दिनों की तरह ही थे. हालांकि, गांधी मैदान के आसपास राजधानीवासियों के चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा. जबकि, दो पहिया वाहनों से लोग आवागमन करते रहे. इस दौरान कुछ एक रास्तों पर जाम की समस्या भी देखने को मिली.