Advertisement
पटना : जालसाजों ने खाते से निकाले 2.20 लाख
एटीएम खाताधारक के पास, बिहार व झारखंड से रुपये निकले पटना : एटीएम और पासबुक पास में है और जालसाजों ने बिहार व झारखंड में अलग-अलग एटीएम से 2.20 लाख रुपये निकाल लिये. यह घटना पालीगंज के भरतपुरा निवासी विश्राय शर्मा के साथ घटित हुई. उन्होंने इस संबंध में कंकड़बाग थाने में अज्ञात जालसाजों के […]
एटीएम खाताधारक के पास, बिहार व झारखंड से रुपये निकले
पटना : एटीएम और पासबुक पास में है और जालसाजों ने बिहार व झारखंड में अलग-अलग एटीएम से 2.20 लाख रुपये निकाल लिये. यह घटना पालीगंज के भरतपुरा निवासी विश्राय शर्मा के साथ घटित हुई. उन्होंने इस संबंध में कंकड़बाग थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
बताया जाता है कि विश्राय
शर्मा के खाता से जालसाजों ने बिहार व झारखंड के अलग-अलग
एटीएम से पैसे की निकासी की. पटना में जालसाजों ने पोस्टल पार्क व राजेंद्र नगर और झारखंड में रांची के एटीएम से निकासी की.
विश्राय शर्मा को पैसे की निकासी की जानकारी उस समय हुई जब वे अपने बैंक में पासबुक अपडेट कराने पहुंचे. इसके बाद बैंक से जानकारी मिली कि उनके रुपये कहां-कहां के एटीएम से निकाले गये हैं.
दीघा निवासी के खाते से 80 हजार रुपये उड़ाये
जालसाजों ने दीघा के फेयरफील्ड कॉलोनी निवासी मीडियाकर्मी राहुल सिंह के खाता से 80 हजार रुपये की निकासी कर ली. इनके सारे पैसे जालसाजों ने मुंबई से निकाला. उनका खाता गांधी मैदान स्थित एसबीआइ में है इसलिए उन्होंने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया. खास बात है कि 80 हजार रुपये में से 40 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिये गये जबकि 40 हजार रुपये एटीएम से निकासी की गयी. राहुल को निकासी का मैसेज रविवार को देर रात मिला, लेकिन वे सो गये थे तो अगले दिन सुबह में जानकारी मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement