पटना : नगर सेवा के आठ स्वीकृत रूटों को अब भी बसों के परिचालन का इंतजार है. सितंबर, 2014 में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने राजधानी में बस सेवा को 36 मार्गों की स्वीकृति दी थी और परमिट जारी करने का निर्णय लिया था. इनमें से 15 रूटों में 421 प्राइवेट सिटी राइड बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया, जिनमें 365 बसें इन दिनों भी चल रही हैं.
11 रूटों में राज्य पथ परिवहन निगम ने अपनी नगर सेवा शुरू की. लेकिन, आठ रूट अभी भी बिना बसों के हैं. दो रूटों में दोनों सेवा की बसें चल रही हैं. इनमें कुछ रूटों मेें परमिट लेनेे कोई बस ऑपरेटर आया ही नहीं. कुछ रूटों में गिने चुने ऑपरेटर आये. लेकिन, बसों के परिचालन की बारी आयी, तो पीछे हट गये.
स्थानीय लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
जिन आठ मार्गों में अब तक बस सेवा शुरू नहीं हुई है, वहां रहनेवाले लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
रिक्शाें की संख्या कम होने से वह जल्द मिलती नहीं और ऑटो व इ-रिक्शा को रिजर्व करना महंगा पड़ता है. खासकर लिंक रोड में अधिक परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने कई बार इन मार्गों में बसों का परिचालन शुरू करने की मांग की है. लेकिन, अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.
03 खगौल से दानापुर वाया सगुना मोड़
04 एजी कॉलोनी से पटना जंक्शन वाया आइजीआइएमएस, बेली रोड
12 भूतनाथ रोड से गांधी मैदान वाया बहादुरपुर, मुन्नाचक, नाला रोड, भट्टाचार्या रोड, पटना जंक्शन, एक्जीबिशन रोड
18 गांधी मैदान से हाजीपुर
22 मीठापुर बस स्टैंड से भुसौला वाया फुलवारी, वाल्मी, एम्स
23 अगमकुआं से खगौल वाया मीठापुर बस स्टैंड, अनिसाबाद, भुसौला
25 कुर्जी से खेमनीचक वाया पॉलटेक्निक मोड़, पाटलिपुत्र गोलंबर, एएन कॉलेज, बोरिंग रोड चौराहा, आयकर गोलंबर, आर ब्लॉक, पटना जंक्शन, चिरैयाटाड़ पुल, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, शालीमार स्वीट्स, डॉक्टर्स कॉलोनी, मलाही पकड़ी, हनुमान नगर, बाइपास
27 गांधी मैदान से बाजार समिति वाया फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, उमा सिनेमा, दुर्गा मंदिर, बुद्धमूर्ति, साहित्य सम्मेलन, नाला रोड, दिनकर गोलंबर, प्रेमचंद गोलंबर, मैकडोनाल्ड गोलंबर, टेलीफोन एक्सचेंज, मोइनुल हक स्टेडियम.
