पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की दसवीं (फोकानिया)और बारहवीं (मौलवी) की परीक्षा मार्च में शुरू हो जायेंगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म 28 फरवरी से 9 मार्च के बीच भरे जायेंगे. औपचारिक रूप से इसकी घोषणा एक-दो दिन में कर दी जायेगी. मदरसा बोर्ड की इन परीक्षाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे.
मदरसा बोर्ड की इस साल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का सत्र तीन से चार महीने लेट हाे चुका है. बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि परीक्षाओं की तिथि तय की जा चुकी है. इसकी कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं. जल्दी ही फॉर्म भरने की तिथियां जारी कर दी जायेंगी. सत्र को नियमित करने के लिए बोर्ड खास प्रयास कर रहा है.
आठवीं की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में : मदरसा बोर्ड की तरफ से कक्षा आठ की परीक्षा इस साल मार्च के प्रथम सप्ताह में खत्म हो जायेगी. यह परीक्षा दो से सात मार्च के बीच आयोजित की जायेगी.
किताबें बुक कॉरपोरेशन से छपवाने की योजना : मदरसा बोर्ड समूचे प्रदेश में अपने पाठ्यक्रम के मुताबिक किताबें इस साल हासिल नहीं कर सका है. वह विद्यार्थियों को राज्य बुक पब्लिकेशन कॉरपाेरेशन के जरिये किताब छपवायेगा. इन्हें अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध करायेगा. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अंसारी ने बताया कि बच्चों को किताबों की कमी नहीं होने दी जायेगी.
मदरसा बोर्ड का दफ्तर होगा शिफ्ट
छज्जूबाग में राज्य मदरसा बोर्ड का कार्यालय जल्दी ही शिफ्ट होगा. बोर्ड के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को एक औपचारिक चिट्ठी लिख कर इसे आर्यभट विवि की खाली बिल्डिंग में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया है.