17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सात सड़कों की जल्द बनेगी डीपीआर, अप्रैल से काम शुरू

पटना : स्टेट हाइवे (एसएच) से नेशनल हाइवे (एनएच) बनी सात सड़कों की डीपीआर जल्द बनेगी. इस पर अप्रैल से काम शुरू होने की संभावना है. इससे राज्य के करीब नौ जिलों को इसका सीधा फायदा होगा. इसका टेंडर होने के बाद अगले वर्ष 2019-20 तक काम पूरा होने की संभावना है. इसके साथ ही […]

पटना : स्टेट हाइवे (एसएच) से नेशनल हाइवे (एनएच) बनी सात सड़कों की डीपीआर जल्द बनेगी. इस पर अप्रैल से काम शुरू होने की संभावना है. इससे राज्य के करीब नौ जिलों को इसका सीधा फायदा होगा. इसका टेंडर होने के बाद अगले वर्ष 2019-20 तक काम पूरा होने की संभावना है.
इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 4917 किमी लंबाई के पैंसठ एनएच की संख्या बढ़कर बहत्तर हो जायेगी. साथ ही इसकी लंबाई बढ़कर करीब 5400 किमी हो जायेगी.
पथ निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि देश में सड़क नेटवर्क को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए मौजूदा एसएच को एनएच में बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इसके साथ ही इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर चार लेन कर दी जायेगी. केंद्रीय एजेंसी ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राज्य की 55 एसएच को एनएच बनाने को लेकर विचार किया, लेकिन उसमें से केवल सात सड़कों को ही एनएच के रूप में सैद्धांतिक मंजूरी मिली. हालांकि इन सड़कों को अभी एनएच के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है.
एसएच और एनएच में अंतर : स्टेट हाइवे की देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. ये सड़कें कस्बों, जिला मुख्यालयों और महत्वपूर्ण स्थलों को नेशनल हाइवे से जुड़े क्षेत्रों के साथ जोड़ती हैं. वहीं, नेशनल हाइवे की देखभाल केंद्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की जाती है. ये सड़कें राजधानियों, बंदरगाहों और राष्ट्रीय महत्व के शहरों व कस्बों को जोड़ती हैं.
इन सड़कों को मिली है एनएच की स्वीकृति
रामगढ़-चौसा-मोहनिया
हाजीपुर-बछवारा
मुसरीघरारी-दरभंगा
दरभंगा-रोसड़ा-बेगूसराय
भागलपुर-हसडीहा
सरौन-चकाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें