Advertisement
पटना : छात्रों ने की कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बदलाव की मांग
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी नये सत्र में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर लेगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने भी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन स्टूडेंट्स कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बदलाव कर अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग आवेदन की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि पिछले सत्र के वोकेशनल […]
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी नये सत्र में वोकेशनल कोर्स में एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर लेगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने भी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन स्टूडेंट्स कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में बदलाव कर अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग आवेदन की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि पिछले सत्र के वोकेशनल कोर्स में एडमिशन मनचाहे सब्जेक्ट में नहीं हो पाया था. छात्र संघ के विभिन्न संगठनों ने कहा कि यूनिवर्सिटी के इस प्रक्रिया में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को मनचाहा सब्जेक्ट पढ़ने को नहीं मिला था.
छात्रों ने कहा कि विभिन्न वोकेशनल कोर्स के लिए एक जैसा सवाल कैसे पूछा जा सकता है. अलग-अलग सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होना चाहिए था. एक तरह के टेस्ट होने के कारण स्टूडेंट्स को काफी परेशानी हुई थी.
पीजी वोकेशनल कोर्स पर अभी फैसला नहीं : पीपीयू के अधिकारियों ने कहा कि पिछले वर्ष पीजी वोकेशनल कोर्स में एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर नहीं हुआ था. सभी कॉलेज को खुद से एडमिशन लेने को कहा गया था, लेकिन नये सत्र में यह प्रक्रिया बदल सकती है. हालांकि इसका फैसला अब तक नहीं हुआ है.
4900 सीटें हैं विभिन्न वोकेशनल कोर्स में : पटना व नालंदा जिले के विभिन्न कॉलेज में चलने वाले वोकेशनल कोर्स बीसीए, बीबीए, बीबीएम, बायोटेक, बीएससी (आइटी), बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, टीटीएम, एएसपीएम, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी विषयों में एडमिशन की प्रक्रिया होगी. सभी वोकेशनल कोर्स को मिला कर 4900 सीटें हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement