पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के बजट पर कहा है कि बजट में औद्योगिकीकरण की ना कोई स्कीम है और ना कोई नयी पहल. युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के कोई उपाय भी नहीं हैं.
पलायन रोकने का कोई उपाय नहीं है. आइटी क्षेत्र के लिए कोई योजना नहीं है. कृषि, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष का पूर्ण बजट खर्च हुआ भी नहीं. सरकार बताये कि विगत वर्ष में किस-किस विभाग का कितना बजट खर्च हुआ और कितना ट्रेजरी में वापस किया गया.
