Advertisement
पटना: राजगीर में 550 वें प्रकाश पर्व पर बनेगी टेंट सिटी
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व राजगीर में भी आयोजित होगा. आयोजन को भव्य बनाने व तैयारियों को लेकर प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग ने बैठक की. बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी […]
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व राजगीर में भी आयोजित होगा. आयोजन को भव्य बनाने व तैयारियों को लेकर प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग ने बैठक की.
बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि एक नवंबर से तीन नवंबर तक राजगीर में स्थित शीतलकुंड गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. प्रकाश पर्व को लेकर सरकार के सहयोग से वहां पर टेंट सिटी का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, यूके वाले संत बाबा भाई साहिब मोहिंदर सिंह जी के सहयोग से गुरुद्वारा का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है. अनुयायी बाबा इंद्रजीत सिंह की देखरेख में निर्माण कार्य हो रहा है, जो प्रकाश पर्व तक पूरा करने का लक्ष्य है.
बैठक में कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व गुर प्रसाद सिंह समेत अन्य शामिल थे. प्रकाश पर्व को लेकर हुई तैयारियों के संबंध में महासचिव ने बताया कि प्रकाश पर्व के लिए वहां पर 31 अक्तूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा जायेगा, जिसका समापन दो नवंबर को होगा.
उसी दिन राजगीर में भी नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जबकि दो से तीन नवंबर तक वहां विशेष दीवान सजेगा, जिसमें शबद कीर्तन व कथा- प्रवचन के साथ कवि व कीर्तन दरबार का आयोजन होगा. इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से तैयारी की गयी है.
हालांकि, कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जाता है. ऐसे में 12 नवंबर को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. पंजाब में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए प्रबंधक कमेटी के लोग पंजाब जायेंगे. हालांकि तख्त साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर धार्मिक आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement