पटना : मोदी राज देश की बुनियाद पर हमला है. यह सरकार लोकतंत्र, विविधता और अंतिम व्यक्ति के विकास पर हमला करती है. 2019 में यह सरकार नहीं रहेगी. ये बातें स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध राजनीतिक विश्लेषक प्रो योगेंद्र यादव ने आइएमए हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं.
उन्होंने कहा कि मोदी विरोध में गठबंधन बनते बिखरते रहते हैं, क्योंकि उनके पास ना कोई दृष्टि, ना ही नीति और कोई चेहरा है. ऐसे में स्वराज इंडिया ने चुनावी मुद्दा तैयार किया है, जिसमें ये बातें है कि देश में मोदी सरकार नहीं, तो कौन. इस 19 मुद्दों में हर बात का जवाब है. हमारा संगठन कुर्सी पर नहीं बैठेगा, बल्कि दरी बिछाने का काम करेगा. इसी कड़ी में आइकैन 2019 के तहत हम राष्ट्र निर्माण के लिए लोक अभियान चला रहे हैं, जिसमें आम लोगों को जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं.
ये वो लोग होंगे, जो चुनावी मुद्दों को ठीक से समाज में रखेंगे. चुनाव में हम हिंदू-मुस्लिम को सामने रखकर चुनाव को नहीं देखेंगे. हम चुनाव भी नहीं लड़ेंगे, लेकिन हम वैसे चुनिंदा उम्मीदवारों का समर्थन जरूर करेंगे, जो हमारे मुद्दों के अनुरूप होंगे. हम उम्मीदवार के लिए चुनाव में प्रचार भी करेंगे और मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत विकल्प की स्थापना करेंगे.
वहीं, प्रो विनोदानंद सिंह की स्मृति में आयोजित व्याख्यान में प्रो योगेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी आंदोलन को विनोदानंद से बेहतर कोई समझने वाला नहीं था. उन्होंने युवाओं को जाति बंधन से मुक्त रखा. आरक्षण पर लिखने में लोग घबरा जाते थे, लेकिन वे बाकी लोगों से अलग थे.