36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य वर्ग को आरक्षण, एससी-एसटी और ओबीसी के अधिकारों पर हमला : लालू

पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बृहस्पतिवार को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए हाल में लागू दस प्रतिशत आरक्षण की कड़ी निंदा की है. लालू ने इस नये आरक्षण को ‘‘एससी, एसटी, ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों पर बहुत घातक हमला’ करार दिया. लालू ने यह कड़ी […]

पटना : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बृहस्पतिवार को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए हाल में लागू दस प्रतिशत आरक्षण की कड़ी निंदा की है. लालू ने इस नये आरक्षण को ‘‘एससी, एसटी, ओबीसी के संवैधानिक अधिकारों पर बहुत घातक हमला’ करार दिया. लालू ने यह कड़ी टिप्पणी ऐसे दिन की जब उनके छोटे बेटे और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव उत्तरी बिहार के दरभंगा से ‘बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा’ शुरू कर रहे हैं. रैली अगले कुछ दिन में सुपौल और भागलपुर जिलों में जायेगी.

राजद प्रमुख ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘10 प्रतिशत आरक्षण एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के संवैधानिक अधिकारों पर बहुत घातक हमला है.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जाति आधारित आरक्षण को खत्म करने की दिशा में पहला कदम है. 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा तोड़ी गयी है तो सरकार एससी, एसटी और ओबीसी को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण क्यों नहीं बढ़ा रही है.’

ये भी पढ़ें…हमारा संकल्प अटल, रामजन्मभूमि पर ही बनायेंगे मंदिर : योगी

चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में एक साल से अधिक समय से जेल में बंद राजद प्रमुख ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टिप्पणियां कीं. इसे उनके करीबी संचालित करते हैं. लालू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘‘आरक्षण खत्म करने की भाजपा की साजिश’ में संलिप्त होने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें… मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड : सीएम नीतीश बोले, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें