Advertisement
पटना : फाइनांस कर्मी से लूटे लैपटॉप व 1500 रुपये, पांच घंटे में पकड़ाये
कार जब्त, तीन-चार की संख्या में शामिल थे अपराधी पटना : कंकड़बाग थाने के गंगा देवी महाविद्यालय के समीप कार सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर नगमा फाइनांस के एचआर अभिषेक राज से लैपटॉप व 15 सौ रुपये छीन लिये और फरार हो गये. यह घटना सोमवार की अहले सुबह साढ़े पांच बजे […]
कार जब्त, तीन-चार की संख्या में शामिल थे अपराधी
पटना : कंकड़बाग थाने के गंगा देवी महाविद्यालय के समीप कार सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर नगमा फाइनांस के एचआर अभिषेक राज से लैपटॉप व 15 सौ रुपये छीन लिये और फरार हो गये. यह घटना सोमवार की अहले सुबह साढ़े पांच बजे की है.
घटना के बाद मात्र पांच घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली और कार को जब्त करने के साथ ही उसे चला रहे राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. राहुल अशोक नगर रोड नंबर नौ का रहने वाला है और इसके पिता खटाल संचालक है. राहुल पूर्व में भी हुए आपराधिक घटना में शामिल रहा है. पुलिस को इसने अपने तीन अन्य साथियों के नामों की जानकारी दी है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
दोस्त के घर जा रहा था
कंकड़बाग के बी सेक्टर का रहने वाला अभिषेक राज अहले सुबह अपने दोस्त के घर पैदल जा रहा था. इसी बीच कार पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और हथियार का भय दिखा कर उससे लैपटॉप व 15 सौ रुपये छीन लिये.
जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविभूषण ने तुरंत ही उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और गाड़ी नंबर पता कर लिया. इसके बाद छापेमारी कर अशोक नगर रोड नंबर नौ से राहुल को पकड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement