Advertisement
पटना : दूर तक फैला है टिकट दलालों का नेटवर्क, 200 आइडी रिजेक्ट
पटना : पटना जंक्शन के समीप रविवार को आरपीएफ की टीम पूजा टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी में छापेमारी की, जिसमें दो दलालों की गिरफ्तार के साथ-साथ 98 लाख रुपये के आरक्षण टिकट बरामद किया गया. टिकट दलाल के सरगाना को गिरफ्तार करने को लेकर सोमवार को पटना के साथ साथ आसपास के जिलों में भी […]
पटना : पटना जंक्शन के समीप रविवार को आरपीएफ की टीम पूजा टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी में छापेमारी की, जिसमें दो दलालों की गिरफ्तार के साथ-साथ 98 लाख रुपये के आरक्षण टिकट बरामद किया गया.
टिकट दलाल के सरगाना को गिरफ्तार करने को लेकर सोमवार को पटना के साथ साथ आसपास के जिलों में भी छापेमारी की गयी, लेकिन सरगाना का सुराग नहीं मिला. आरपीएफ ने बताया कि जंक्शन के समीप स्थित पूजा टूर एंड ट्रेवल्स से मनमाने कीमत पर आरक्षण टिकट बेची जा रही थी. टिकट दलालों की नेटवर्क दूर-दूर तक फैली हैं, जहां से पर्सनल आइडी से टिकट बुक कर पटना से बेचा जा रहा हैं. दानापुर आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इनके आधार पर आरपीएफ की टीम छानबीन कर रही है. इस क्रम में 200 पर्सनल आइडी रिजेक्ट किया गया हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement