Advertisement
पटना : युवक को मारी गोली, जख्मी, छानबीन में जुटी पुलिस
निजी अस्पताल में भर्ती अपराधी प्रवृत्ति का है जख्मी पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली मुहल्ला में बुधवार की रात घात लगाये बदमाशों ने 35 वर्षीय युवक को गोली मार जख्मी कर दिया है. जख्मी युवक को परिजन उपचार के लिए बहादुरपुर में स्थित निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया है. घटना […]
निजी अस्पताल में भर्ती अपराधी प्रवृत्ति का है जख्मी
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली मुहल्ला में बुधवार की रात घात लगाये बदमाशों ने 35 वर्षीय युवक को गोली मार जख्मी कर दिया है. जख्मी युवक को परिजन उपचार के लिए बहादुरपुर में स्थित निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया है.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है. घटना स्थल पर जांच पड़ताल को पहुंचे एएसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि विनोद कुमार उर्फ टेनिया नामक युवक को सोनार टोली मुहल्ला में बाइक से जाने के दरम्यान गोली मारी है. गोली उसके पैर में लगी है. आनन-फानन में जख्मी को परिवार के लोग उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र पहुंचे. एएसपी की मानें तो जख्मी युवक टेनियां भी अपराधी प्रवृत्ति का है.
हत्या के मामले में वह जेल जा चुका है. हालांकि, नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील ने बताया कि टेनियां बाइक से दो दोस्तों के साथ जा रहा था. इसी दरम्यान कमर में लगी पिस्टल से फायरिंग हो गयी, जिससे वह खुद की गोली से जख्मी हुआ है. इस मामले में पड़ताल की जा रही है. दोनों दोस्त की तलाश में छापेमारी की जा रही है. तभी स्पष्ट हो पायेगी. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जख्मी के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से सोना-चांदी का दुकान चलाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement