Advertisement
पटना : 26 में से 19 घोड़े ही गश्ती के लिए फिट
कोई उम्र से लाचार, तो किसी का चल रहा इलाज पटना : अश्वारोही पुलिस के पटना ट्रूप के 26 में से सात घोड़े अनफिट हैं. इनमें से कुछ घोड़े अधिक उम्र के कारण अब सेवा के लायक नहीं रह गये, जबकि कुछ का वेटनरी कॉलेज में इलाज चल रहा है. सात घोड़ों के अनफिट होने […]
कोई उम्र से लाचार, तो किसी का चल रहा इलाज
पटना : अश्वारोही पुलिस के पटना ट्रूप के 26 में से सात घोड़े अनफिट हैं. इनमें से कुछ घोड़े अधिक उम्र के कारण अब सेवा के लायक नहीं रह गये, जबकि कुछ का वेटनरी कॉलेज में इलाज चल रहा है. सात घोड़ों के अनफिट होने के कारण पटना ट्रूप के 26 पुलिसकर्मियों के लिए घोड़ों की उपलब्धता केवल 19 रह गयी है. अश्वारोही पुलिस के वरीय अधिकारी यह कह कर मामले को टालने का प्रयास करते हैं कि पटना में तैनात सारे पुलिसकर्मी गश्ती पर नहीं जाते, उनमें से कुछ कार्यालय का कार्य भी करते हैं. लिहाजा 19 घोड़ों से काम चल जाता है.
20 वर्ष की आयु के बाद सेवा लायक नहीं रहता घोड़ा
20 वर्ष की आयु के बाद ज्यादातर घोड़े सेवा लायक नहीं रहते. ऐसे घोड़े को सेवा से बाहर करने की परंपरा रही है. पटना ट्रूप के अनफिट घोड़ों में कई की आयु तो 25-26 वर्ष तक हो गयी है. अनफिट घोड़ों की सेवा भी समस्या बन गयी है. हर अनफिट घोड़े की सेवा में कमोबेश एक सिपाही लगा रहता है, जिससे अश्वारोही पुलिस की कार्य क्षमता भी घटती है.
सृजित क्षमता 202, घोड़े केवल 95
अश्वारोही पुलिस में प्रदेश स्तर पर घोड़ों की कमी है. प्रदेश में इसकी सृजित क्षमता 202 है, जबकि केवल 95 घोड़े हैं. हालांकि वरीय अधिकारी पिछले कुछ वर्षों में स्थिति में क्रमिक रूप से सुधार व अगले वित्तीय वर्ष में कुछ घोड़ों की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की बात भी बताते हैं.
पद संख्या
अवर निरीक्षक 2
हवलदार 8
सिपाही 16
कुल 26
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement