Advertisement
बिहटा : कोइलवर पुल पर लग रहे जाम का कारण जानने पहुंचे सिटी एसपी
बिहटा : रविवार को सीएम के निर्देश पर पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने कोइलवर पुल पर लगातार लग रहे जाम का वास्तविक कारण जानने बिहटा पहुंचे. उसके बाद उन्होंने ने कोइलवर से लेकर बबुरा में बने वीर कुंवर सिंह पुल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि कोइलवर पुल पर लगातार लग […]
बिहटा : रविवार को सीएम के निर्देश पर पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने कोइलवर पुल पर लगातार लग रहे जाम का वास्तविक कारण जानने बिहटा पहुंचे. उसके बाद उन्होंने ने कोइलवर से लेकर बबुरा में बने वीर कुंवर सिंह पुल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि कोइलवर पुल पर लगातार लग रहे जाम के बाद सीएम नीतीश कुमार इसको लेकर खासे नाराज हैं. उन्होंने एडीजी मुख्यालय को इस मामले में तत्काल आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
पिछले कई महीनों से जारी महाजाम की स्थिति के वास्तविक कारण और निवारण की समीक्षा की गयी. इसी मामले में मुख्यालय से मिले निर्देश पर समीक्षा करने सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार बिहटा पहुंचे थे. निरीक्षण में पाया गया कि कोइलवर पुल का संचालन का जिम्मा भोजपुर पुलिस के जिम्मे है. भोजपुर पुलिस अपने इलाके में गाड़ियों के हिसाब से पुल पर परिचालन कराती है.
इससे पटना इलाके से भोजपुर जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लगने के कारण दोनों ही तरफ का परिचालन ठप हो जाता है, जबकि दीघा ब्रिज व गांधी सेतु बंद होने के बाद दोनों ही जिलों के अधिकारियों ने बिहटा थाना में बैठक कर यह तय किया था कि दोनों ही छोर से एक एक घंटे का परिचालन होगा, लेकिन इनका अनुपालन नहीं हुआ. इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement