Advertisement
पटना : राजभवन ने मांगी असंबद्धता वाले बीएड कालेजों की रिपोर्ट
कॉलेज निरीक्षकों की समीक्षा बैठक संपन्न पटना : राजभवन में में आयोजित सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के निरीक्षकों की समीक्षा बैठक में फोटो अपलोडिंग नहीं करनेवाले 39 बीएड कालेजों की रिपोर्ट 20 जनवरी तक मांगी गयी है. इन बीएड कॉलेजों के विरूद्ध फोटो अपलोडिंग नहीं करने के कारण असबद्धता के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को […]
कॉलेज निरीक्षकों की समीक्षा बैठक संपन्न
पटना : राजभवन में में आयोजित सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के निरीक्षकों की समीक्षा बैठक में फोटो अपलोडिंग नहीं करनेवाले 39 बीएड कालेजों की रिपोर्ट 20 जनवरी तक मांगी गयी है. इन बीएड कॉलेजों के विरूद्ध फोटो अपलोडिंग नहीं करने के कारण असबद्धता के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया था. कुलाधिपति सह राज्यपाल लाल जी टंडन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सबसे पहले बीएड कॉलेज से जुड़े बीएड पोस्ट एप्स के जरिये अपलोड किये गये तस्वीरों की समीक्षा की गयी.
समीक्षा में पाया गया कि इंटरनेट कनेक्शन का बहाना बनाकर अब भी कुछ बीएड कॉलेज सही तस्वीरें समय पर अपलोड कर नहीं भेज रहे हैं. ऐसे बीएड महाविद्यालयों की भौतिक जांच कर राजभवन को अविलंब रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी महाविद्यालय निरीक्षकों को कहा गया कि वह विश्वविद्यालयों की वेबसाईट पर सभी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के नाम प्रकाशित कराना हैं.
साथ ही इनके नाम अखबारों में भी बतौर इश्तेहार छपाना सुनिश्चित करें जिससे विद्यार्थियों के साथ कोई ठगी न हो सके. कॉलेज निरीक्षकों को सख्ती से निर्देश दिया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुरूप, एनसीटीई तथा राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित मानकों पर खरे उतरने वाले कॉलेजों के ‘एफिलिएशन’ के लिए निर्धारित समय के भीतर विश्वविद्यालय से शिक्षा विभाग को अनुशंसा भिजवाना वे सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement