Advertisement
पटना : अधिकारियों से पूछताछ की मांगी अनुमति
पटना : भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. यह जांच अगस्त, 2017 से चल रही है. अब इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ने लगी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ अब इस मामले में राज्य सरकार में तैनात कुछ आला अधिकारियों से पूछताछ करने की […]
पटना : भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. यह जांच अगस्त, 2017 से चल रही है. अब इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ने लगी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ अब इस मामले में राज्य सरकार में तैनात कुछ आला अधिकारियों से पूछताछ करने की तैयारी में है. इसके लिए उसने सरकार से अनुमति मांगी है. सीबीआइ एक आइपीएस अधिकारी के अलावा संयुक्त सचिव रैंक समेत कुछ अन्य अधिकारियों से पूछताछ करना चाहती है.
इस मामले की जांच के शुरुआत में सीबीआइ ने कुछ अधिकारियों से पूछताछ की थी. इसके बाद नीचे स्तर के सभी कर्मियों और पदाधिकारियों से तकरीबन पूछताछ हो चुकी है. अब सृजन घोटाले की जद में आये कुछ आला अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी शुरू हो गयी है.
अगर राज्य सरकार के स्तर से यह अनुमति एक-दो दिन में मिल जाती है, तो एक सप्ताह के अंदर बारी-बारी से अधिकारियों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो जायेगा. इस बात की संभावना काफी ज्यादा व्यक्त की जा रही है कि संबंधित अधिकारियों से पूछताछ के बाद कुछ नये अधिकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं. उनसे भी बाद में पूछताछ हो सकती है. सीबीआइ ने इसके लिए व्यापक स्तर से तैयारी शुरू कर दी है.
प्राप्त सूचना के अनुसार अधिकतर अधिकारियों को प्रश्नावली बनाकर दी जायेगी और इसके आधार पर उनसे जवाब लिया जायेगा. इसी तरह से पूछताछ इनसे हो सकती है. इसके अलावा कुछ अधिकारियों से सीधे सवाल-जवाब भी किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement