भभुआ : बिहार के भभुआ जिला अंतर्गत अखलासपुर गांव में एक भांजा ने मामा की तबीयत खराब बता अपनी ही मामी को ले भागने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में महिला को ढूंढ़-ढूंढ़ कर थके पीड़ित की मां ने नगर थाने में आवेदन देते हुए बताया है कि 19 दिसंबर को उनके दामाद का भांजा और गाजीपुर के सुहावल थाना अंतर्गत खजुहा निवासी मुकेश कुमार उनके घर अखलासपुर आया और कहा कि उनके दामाद की तबीयत खराब है और वह मुझे विदाई के लिए भेजे हैं.
दामाद की तबीयत खराब सुन कर महिला ने अपनी बेटी की विदाई कर दी. महिला भी अपने तीन बच्चों को घर पर ही छोड़ दिया और सूचना लेकर आये पति के भांजे के साथ अपने ससुराल निकल गयी. लेकिन, वह अपने ससुराल खजुहा नहीं पहुंची. इस बीच कुछ दिन बाद जब उसके दामाद बेटी की विदाई कराने पहुंचे, तो महिला ने बताया कि आप की तबीयत खराब होने की सूचना पर उसने उसे उसके भांजे मुकेश के साथ भेज दिया था.
वहीं, ससुराल आये उसके दामाद ने बताया कि उसकी तबीयत खराब नहीं थी. किसी अनहोनी की आशंका से जब महिला अपने दामाद के साथ युवक के गांव पहुंची और महिला को लेकर आये युवक के पिता से उसके बारे में पूछा, तो उसने युवक को घर पर काफी दिन से नहीं आने की कहते हुए और कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. इस मामले में गायब हुई महिला की मां का कहना था कि वह शिकायत लेकर महिला थाने भी पहुंची थी. लेकिन, वहां उसके शिकायत का निबटारा नहीं करते हुए उसे वापस भेज दिया गया. उधर, नगर थाने में दिये आवेदन के बाद पुलिस महिला के गायब होने के मामले की जांच में जुटी हुई है.