Advertisement
पटना : नॉन इंटरलॉकिंग काम से दो जोड़ी ट्रेनें रद्द, 14 का रूट बदला, 13 जनवरी तक काम होगा पूरा
पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड में 27 दिसंबर से होगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम पटना : पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड को रि-माॅडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काकार्य किया जायेगा. यह कार्य 27 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच पूरा किया जायेगा. इसको लेकर दो जोड़ी ट्रेनों को 27 दिसंबर से […]
पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड में 27 दिसंबर से होगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम
पटना : पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड को रि-माॅडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काकार्य किया जायेगा. यह कार्य 27 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच पूरा किया जायेगा. इसको लेकर दो जोड़ी ट्रेनों को 27 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच रद्द की गयी है. वहीं, 14 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन परिचालन को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जरूरी है. जरूरत को देखते हुए ही काम शुरू किया गया है. इस दौरान दो जोड़ी ट्रेनें रद्द की गयी है.
रद्द होने वाली ट्रेनें
– ट्रेन संख्या 15125/15126 मंडुवाडीह-पटना-मंडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 दिसंबर से 13 जनवरी तक रद्द रहेगी.
– ट्रेन संख्या 12538/12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 12 जनवरी तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के रूटों में किया गया बदलाव
– 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक ट्रेन संख्या 12561 जयनगर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस.
– 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक ट्रेन संख्या 12562 नयी दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस.
– दो से 12 जनवरी तक ट्रेन संख्या 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस.
– चार से 13 जनवरी तक ट्रेन संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस.
– एक से आठ जनवरी तक ट्रेन संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस.
– 30 दिसंबर से 12 जनवरी तक ट्रेन संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस.
– पांच से आठ जनवरी तक ट्रेन संख्या 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस.
– छह से नौ जनवरी तक ट्रेन संख्या 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस.
– दो से नौ जनवरी तक ट्रेन संख्या 18609 रांच-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस.
– 12 जनवरी को ट्रेन संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस.
– सात जनवरी को ट्रेन संख्या 11046 धनबाद-छत्रपति साहूजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस.
– 10 जनवरी को ट्रेन संख्या 11045 छत्रपति साहूजी महाराज टर्मिनल-धनबाद एक्सप्रेस.
– पांच जनवरी को ट्रेन संख्या 16359 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस. – आठ जनवरी को ट्रेन संख्या 16360 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement