Advertisement
पटना : पुलिस बल के अभाव में धीमा पड़ा पॉलीथिन जब्ती अभियान
पटना : पॉलीथिन बंद के तीसरे दिन भी प्लास्टिक के कैरी बैग की जब्ती का अभियान चला. नगर निगम की चारों अंचल की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की और कई दुकानों से अवैध प्लास्टिक के कैरी बैग का जब्त किया गया. निगम के नूतन राजधानी अंचल टीम ने 55 दुकानों से 2.5 किलो […]
पटना : पॉलीथिन बंद के तीसरे दिन भी प्लास्टिक के कैरी बैग की जब्ती का अभियान चला. नगर निगम की चारों अंचल की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की और कई दुकानों से अवैध प्लास्टिक के कैरी बैग का जब्त किया गया.
निगम के नूतन राजधानी अंचल टीम ने 55 दुकानों से 2.5 किलो प्लास्टिक को जब्त किया, जबकि कोई जुर्माना नहीं वसूला गया. इसके अलावा बांकीपुर अंचल की टीम ने 150 दुकानों से सात किलो की जब्ती की और 5500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस दौरान मुहल्लाहपुर हाट में दुकानदारों के बीच प्लास्टिक के मोटाई को लेकर संशय हो गया था, जिसे निगम की टीम ने जानकारी दी. इसके साथ ही कंकड़बाग अंचल में मात्र 50 दुकानों से अवैध प्लास्टिक को जब्त किया. उप नगर अायुक्त विशाल आनंद ने कहा कि प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस की उपलब्धि नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement