Advertisement
मनेर : किसानों ने किया हंगामा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर फूटा गुस्सा
मनेर : प्रखंड मुख्यालय स्थित िबस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में खाद के वितरण में हो रही गड़बड़ी से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया. खाद के लिए कतार में कई घंटे से खड़े किसानों का कहना था कि वितरण के लिए कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा एक दिन पूर्व ही सूची बनायी जाती है इसके […]
मनेर : प्रखंड मुख्यालय स्थित िबस्कोमान कृषक सेवा केंद्र में खाद के वितरण में हो रही गड़बड़ी से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया. खाद के लिए कतार में कई घंटे से खड़े किसानों का कहना था कि वितरण के लिए कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा एक दिन पूर्व ही सूची बनायी जाती है इसके बाद भी वितरण नहीं होता है.
खाद किसान के बदले बिचौलियों के माध्यम से दुकानदार उठा ले रहे हैं. अदलचक के निवासी किसान रामधन राय, मनेर के विनोद सिंह, सुबोध मेहता आदि ने बताया कि पूरा दिन खाद लेने के िलए िबस्कोमान में कतार में लगे हुए हैं , मगर दुकानदार उठा कर खाद ले जा रहे हैं. इस पर किसानों ने हंगामा किया. सूचना पर पुलिस पहुंची, तो बिचौलिये व दुकानदार भाग खड़े हुए तब खाद का वितरण हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement