Advertisement
पटना : कॉलेज में छात्र बनेंगे रोड सेफ्टी एंबेसडर
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पटना : राज्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अब सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों में चलेगा. छात्रों को कॉलेज में रोड सेफ्टी एंबेसडर बनाया जायेगा. इसके लिए पहले कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिता होगी. बाद में स्टेट लेबल पर रोड सेफ्टी एंबेसडर चुने जायेंगे. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा […]
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
पटना : राज्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अब सभी कॉलेज व विश्वविद्यालयों में चलेगा. छात्रों को कॉलेज में रोड सेफ्टी एंबेसडर बनाया जायेगा. इसके लिए पहले कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिता होगी. बाद में स्टेट लेबल पर रोड सेफ्टी एंबेसडर चुने जायेंगे. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कॉलेजों में वीडियो, फोटो व पोस्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों को जागरूक किया जायेगा. जिस कॉलेज में छात्र या छात्रा एंबेसडर चयनित किये जायेंगे. वह अन्य विद्यार्थियों को कॉलेज में मोटिवेट करेंगे.
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक युवा शामिल होते हैं. सड़क सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. यातायात नियमों का पालन कर स्वयं की सुरक्षा कर सकते हैं.
विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए कॉलेज स्तर पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी जायेगी. कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए कुल 150 लाख का आवंटन किया गया है. हर कॉलेज में एक छात्र को को रोड सेफ्टी एंबेसडर चुना जायेगा. वह समय-समय पर जागरूकता के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement