Advertisement
पटना : अतिक्रमण हटाने पहुंची जिला व पुलिस टीम पर पथराव, चार कांस्टेबल घायल
पटना/फुलवारीशरीफ : गर्दनीबाग थाने के खोजा इमली इलाके में सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण को हटाने गयी जिला व पुलिस प्रशासन की टीम का विरोध करते हुए वहां के लोगों ने जम कर हंगामा और पथराव कर दिया. पथराव के कारण चार कांस्टेबल घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बाद […]
पटना/फुलवारीशरीफ : गर्दनीबाग थाने के खोजा इमली इलाके में सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण को हटाने गयी जिला व पुलिस प्रशासन की टीम का विरोध करते हुए वहां के लोगों ने जम कर हंगामा और पथराव कर दिया.
पथराव के कारण चार कांस्टेबल घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बाद में काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और फिर लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने अतिक्रमण को हटाया. हमला करने के मामले में गर्दनीबाग थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जिला प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी भी करायी गयी थी. पुलिस अब उस वीडियो से आरोपितों की पहचान करने में जुट गयी है, ताकि उन लोगों को पकड़ा जा सके. सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर टीम सिंचाई विभाग की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने गयी थी. इस दौरान लोगों द्वारा हंगामा किया गया.
जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग की जमीन पर कई वर्षों से अतिक्रमण था. इसका मामला कोर्ट में चल रहा था. इसी बीच कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया.
टीम जैसे ही खोजा इमली पहुंची, लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. टीम ने कोर्ट का आदेश दिखाया और उन लोगों को तुरंत वहां से हटने को कहा, लेकिन वे लोग नहीं माने और हंगामा करते हुए पुलिस से भिड़ गये. इसके बाद टीम और लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इसी बीच भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया और टीम पर चारों ओर से पथराव कर दिया. पुलिस जब तक संभलती तब तक लोगों का उपद्रव शुरू हो चुका था.
पथराव के कारण चार कांस्टेबल घायल हो गये. हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुला कर पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को काफी दूर तक खदेड़ दिया. इसके बाद इलाके से अतिक्रमण को हटाया गया. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि इस संबंध में गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कर हंगामा करने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पहचान होने के बाद गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement