13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए में घमासान, अमित शाह से मिले रामविलास-चिराग, शुक्रवार को फिर होगी बैठक

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट बंटवारेको लेकर एनडीएमेंजारी कलह के बीच आजदिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअमितशाह सेउनके आवास पर लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवानऔरउनकेपुत्र व जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मुलाकात की. एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अमित शाह के आवास पर लोजपा के […]

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट बंटवारेको लेकर एनडीएमेंजारी कलह के बीच आजदिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षअमितशाह सेउनके आवास पर लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवानऔरउनकेपुत्र व जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मुलाकात की. एनडीए में सीट बंटवारे के मुद्दे पर अमित शाह के आवास पर लोजपा के दोनों प्रमुख नेताओंकेसाथ बातचीतकेदौरान बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए. लोजपा की नाराजगी की अटकलों के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के बीच शुक्रवार को संभावित बैठक के बाद सीटों की घोषणा की जा सकती है.

अमित शाह से मुलाकात से पहले लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और उनके बेटेवसांसद चिराग पासवान ने बिहारभाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद जब पत्रकारों ने तीनों नेताओं से उनके बीच हुई बातचीतकेसंबंध में सवाल पूछा तो तीनों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं
उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से अलग होने और लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर के बाद लगता है एनडीए में सबकुछ सामान्य नहीं है. जिस तरह से लोजपा ने भाजपा को अल्टीमेटम दिया है, उससे साफ है कि लोजपा या तो दबाव बनाकर अधिक-से अधिक सीट लेना चाह रही है या फिर अपना नया ठिकाना ढूंढ़ रही है. सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार को लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवानका भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात ठोस नतीजे पर पहुंचने की कड़ी का एक हिस्सा माना जा रहा है. इसी बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अमित शाह के आवास पर पहुंचकर इन नेताओं से बातचीत की. हालांकि, बातचीत में क्या निकला, इसका खुलासा किसी भी नेता ने नहीं किया है. लेकिन, बताया जा रहा है कि लोजपा और भाजपा के बीच जिच बरकरार है.

जदयू से बातचीत के बाद सीट शेयरिंग पर निर्णय संभव : सूत्र
सूत्रों का कहना है कि भाजपा की ओर से लोजपा की मांग पर जदयू से बात कर फैसला लेने की बात कही गयी है. सूत्रों का यह भी कहना है कि एनडीए में किसी तरह का काेई विवाद नहीं है. एक-दो सीटों को लेकर जिच है, जिसे आपस में बैठकर निबटा लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के बीच शुक्रवार को संभावित बैठक के बाद सीटों की घोषणा की जा सकती है.

लोजपाके अल्टीमेटम पर काम नहीं करेगी भाजपा
गौर हो कि इससे पहले लोजपा के बिहार अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भाजपा को 31 दिसंबर तक सीटों का बंटवारा कर लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पहले से कम सीटें उन्हें मंजूर नहीं है. वहीं, सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस मामले पर रामविलास पासवान से बात करेगी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर लोजपा के अल्टीमेटम पर काम नहीं करेगी.

राज्यसभा सीट के लिए लोजपा का दबाव ज्यादा
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवालेसे बताया जा रहा है कि लोजपा का दबाव राज्यसभा सीट के लिए ज्यादा है.पार्टी अपने नेता रामविलास पासवान को राज्यसभा में लाना चाहती है. भले ही लोकसभा में उसे एक-दो सीट कम मिले.हालांकि,चर्चा यहभी है कि भाजपा फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है. चिराग पासवान काहालिया ट्वीट भी इसी दबाव का हिस्सा माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें… महागठबंधन में शामिल हुए कुशवाहा, कहा- एनडीए में मेरा हो रहा था अपमान

ये भी पढ़ें… एनडीए में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर नाराज चल रहे चिराग पासवान ने नोटबंदी पर पीएम-एफएम से मांगा ब्योरा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel