Advertisement
पटना : दूसरे दिन पीपीयू पीजी में 800 छात्रों का नामांकन
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी विभाग तथा कॉलेज के पीजी सेंटर में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को स्टूडेंट्स की काफी भीड़ जुटी. कैंपस छोटा होने के कारण स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसी तरह व्यवस्था को बहाल किया गया. कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. लेकिन, बाद […]
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी विभाग तथा कॉलेज के पीजी सेंटर में एडमिशन के लिए काउंसेलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को स्टूडेंट्स की काफी भीड़ जुटी. कैंपस छोटा होने के कारण स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसी तरह व्यवस्था को बहाल किया गया.
कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. लेकिन, बाद में जाकर सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाला. इसके बाद माहौल सही होने के बाद 10 विषयों की काउंसेलिंग हुई. पहले दिन हिंदी मनोविज्ञान, समाज शास्त्र और वनस्पति शास्त्र में एडमिशन हुआ था. दूसरे दिन केमिस्ट्री, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, गणित, पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी और फिजिक्स के एडमिशन के लिए काउंसेलिंग हुई. एक हजार स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, जिसमें 800 के करीब सीटों पर नामांकन हुआ. स्टूडेंट्स एडमिशन को लेकर अब कागजात की जांच करवायेंगे.
शामिल नहीं होने वालों पर बाद में होगा विचार
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में पीजी में एडमिशन के लिए भीड़ लगी हुई है. कई स्टूडेंट्स को बाद में काउंसेलिंग की तिथि मालूम हुई. इस कारण कई स्टूडेंट्स समय पर काउंसेलिंग में नहीं पहुंच सकें.
काउंसेलिंग में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स का वर्तमान में कोई विचार नहीं किया जायेगा. मीडिया प्रभारी डॉ बीके मंगलम ने कहा कि पहले दिन काउंसेलिंग में कई लोग छूट गये थे. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में आकर काउंसेलिंग में शामिल कराने की बात कह रहे थे. लेकिन, यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी तय तिथि के अनुसार काउंसेलिंग करवायेगी.
इसके बाद अगर सीटें खाली रह जाती है, तो एडमिशन पर विचार किया जायेगा. डॉ मंगलम ने कहा कि काउंसेलिंग के साथ, पहले दिन जिन छात्रों की काउंसेलिंग हुई थी उनके कागजात की जांच-पड़ताल चल रही है. जांच के बाद सही पाये जाने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन रसीद दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement