Advertisement
पटना : छात्रों पर एफआईआर मामले की 20 को होगी समीक्षा
पटना : आर्ट कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि छह छात्रों पर किये गये एफआईआर दर्ज वापस लिया जाये. छात्रों ने कहा कि पीयू प्रशासन जानबूझ कर छात्रों पर एफआईआर दर्ज करवायी है. छात्रों को अपराधी बनाया जा रहा है. वहीं […]
पटना : आर्ट कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि छह छात्रों पर किये गये एफआईआर दर्ज वापस लिया जाये. छात्रों ने कहा कि पीयू प्रशासन जानबूझ कर छात्रों पर एफआईआर दर्ज करवायी है. छात्रों को अपराधी बनाया जा रहा है.
वहीं विभिन्न संगठन भी पीयू प्रशासन के इस फैसले से नाराज है. प्रॉक्टर के बयान से भी लोग आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि पीयू में अब कोई कार्यक्रम ही नहीं करवाया जाये. अगर छात्रों को अपराधी बनाना है तो सभी को अपराधी बनाये. संगठन ने कहा कि एक शिक्षक ने जानबूझ कर दूसरे शिक्षक का जन्म दिन मनाने पर छात्रों पर झूठा आरोप मढ़ा है.
इस स्थिति में बिना जांच किये स्टूडेंट्स पर एफआईआर कैसे हुई. इसकी जवाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को देना होगा. वहीं प्रदर्शन के तीसरे दिन महिला आयोग की सदस्य छात्रों से मिलने के लिए पहुंची. इसमें एक छात्रा गिरिजा कुमारी का मामले पर भी महिला आयोग कि सदस्य ने कॉलेज प्रशासन से बातचीत भी की. संगठन ने कहा कि अगर छात्रा जब कैंसर के इलाज के लिए बाहर गयी थी आवेदन देकर तब इनका एग्जाम बाद में होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement