27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एलबी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

10 लाख रुपये गबन करने का आरोप पटना : जन स्वास्थ्य कल्याण समिति (एनजीओ) के संचालक व चिकित्सक एलबी सिंह के खिलाफ एसकेपुरी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. एलबी सिंह पर 10 लाख रुपये लेने और गबन करने का आरोप है. एलबी सिंह भाड़े के मकान में एनजीओ के द्वारा गरीब […]

10 लाख रुपये गबन करने का आरोप
पटना : जन स्वास्थ्य कल्याण समिति (एनजीओ) के संचालक व चिकित्सक एलबी सिंह के खिलाफ एसकेपुरी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. एलबी सिंह पर 10 लाख रुपये लेने और गबन करने का आरोप है.
एलबी सिंह भाड़े के मकान में एनजीओ के द्वारा गरीब अस्पताल चला रहे थे और उसमें मेडिकल हॉल व पैथोलाॅजी के लिए जगह देने के नाम पर दूसरे अस्पताल के डायरेक्टर से 10 लाख रुपये लिया था. लेकिन मेडिकल हॉल व पैथोलॉजी खोलने के लिए जगह भी नहीं दिया और पैसा भी नहीं लौटा रहे हैं. इसके बाद श्रीराम सुपर स्पेशलिस्ट एंड रेफरल अस्पताल के डायरेक्टर राजकुमार ने एसकेपुरी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.
तीन लाख रुपये का चेक हो चुका है बाउंस, दे रहा है धमकी : दरअसल एलबी सिंह मैनपुरा में एनजीओ के माध्यम से गरीब अस्पताल चलाते हैं.
इसी अस्पताल में मेडिकल हॉल व पैथोलॉजी के लिए जगह देने के लिए राजकुमार की पत्नी और डॉक्टर एलबी सिंह के बीच 15 सितंबर 2018 को एग्रीमेंट हुआ था. यह एग्रीमेंट 31 सितंबर 2019 तक के लिए हुआ था. राजकुमार का आरोप है कि 10 लाख रुपये में करार हुआ था. उसने छह लाख रुपये नकद और चार लाख रुपये तीन बार में चेक के माध्यम से दिया था. लेकिन जब मेडिकल हॉल वह पैथोलॉजी खोलने के लिए मैनपुरा अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि गरीब अस्पताल भाड़े के मकान में चला रहा था. मकान मालिक राजकुमार को जानकारी दी. वेस्ट बोरिंग रोड में लीलावती अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 402 में रहने वाले राजकुमार ने पैसा वापस करने के लिए एलबी सिंह पर दबाव बनाना शुरू किया. इसके बाद एलबी सिंह राजकुमार के अस्पताल में पहुंचे और तीन लाख रुपये का चेक दिया.
लेकिन वह चेक राजकुमार ने जब अपने एकाउंट में लगाया तो वह बाउंस कर गया. इसके बाद जब राजकुमार ने एलबी सिंह से बात किया तो वह धमकी देने लगे. पैसा नहीं लौटाने की बात कही. राजकुमार ने जब पता किया तो जानकारी मिली कि एलबी सिंह ने दानापुर में भी एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये मेडिकल हॉल खोलने के नाम पर पैसा ठगी कर चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें