Advertisement
पटना : स्ट्रेस मैनेजमेंट का गुर सिखायेगी सरकार
पटना : बढ़ते काम के बोझ और स्टाफ की कमी के कारण तमाम विभागों में सरकारी सेवकों की स्थिति ठीक नहीं है. तनाव के कारण इन सेवकों का काम भी प्रभावित होता है. इतना ही नहीं, क्रिएटिविटी भी खत्म होती जाती है. इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट का भी गुर सिखाया जायेगा. सरकार इसी को ध्यान […]
पटना : बढ़ते काम के बोझ और स्टाफ की कमी के कारण तमाम विभागों में सरकारी सेवकों की स्थिति ठीक नहीं है. तनाव के कारण इन सेवकों का काम भी प्रभावित होता है. इतना ही नहीं, क्रिएटिविटी भी खत्म होती जाती है. इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट का भी गुर सिखाया जायेगा.
सरकार इसी को ध्यान में रखकर बिहार सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग के कर्मचारियों, पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. पटना के विकास प्रबंधन संस्थान में इन कर्मचारियों-पदाधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें प्रमुख रूप से टाइम मैनेजमेंट के साथ ही स्ट्रेस मैनेजमेंट भी शामिल है.
एक बैच में 25 प्रशिक्षु : प्रशिक्षण को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. सामान्य प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार एक बैच में 25 प्रशिक्षुओं को शामिल किया जायेगा. प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष से संबद्ध निजी सहायक संवर्ग के कर्मचारियों को बारी-बारी से प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा.
ताकि इससे सरकारी कार्य में बाधा न हो. एक बार में किसी एक प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष से संबद्ध उनके कर्मियों में से एक कर्मचारी को ही भेजा जायेगा. प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार व शनिवार का दिन तय किया गया है. खास बात यह है कि प्रशिक्षण का माध्यम हिंदी होगा.
प्रशिक्षण का विषय
प्रशिक्षण के विषय को लेकर भी बड़ी तैयारी है. विकास प्रबंधन संस्थान की ओर से प्रस्तावित अन्य विषयों के अतिरिक्त समय प्रबंधन, आंतरिक व्यक्तिगत कौशल, कार्यालयीय शिष्टाचार, आगंतुकों के साथ व्यवहार आदि को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. विभिन्न सरकारी संस्थानों-केंद्रों तथा राज्य की वेबसाइटों की जानकारी जैसे विषयों को भी शामिल किया जायेगा. प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने की समुचित व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement