Advertisement
पटना : छात्र संघ अध्यक्ष दिव्यांशु पर हमला, घायल
पटना यूनिवर्सिटी . पटना वीमेंस कॉलेज के गेट पर छात्राें के दो गुट भिड़े पटना : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे ही राजनीतिक गर्माहट के साथ मारपीट व हिंसक झड़पें भी तेज हो गयी हैं. गुरुवार की शाम पटना वीमेंस कॉलेज गेट पर भी जम […]
पटना यूनिवर्सिटी . पटना वीमेंस कॉलेज के गेट पर छात्राें के दो गुट भिड़े
पटना : पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे ही राजनीतिक गर्माहट के साथ मारपीट व हिंसक झड़पें भी तेज हो गयी हैं.
गुरुवार की शाम पटना वीमेंस कॉलेज गेट पर भी जम कर मारपीट हुई. इस दौरान हॉकी-डंडे और धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया. छात्रों के एक गुट ने पीयू छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज पर हमला बोल दिया. दिव्यांशु को बुरी तरह से मारा पीटा गया है. करीब आधे घंटे तक चली मारपीट में दिव्यांशु लहूलुहान हो गया. दिव्यांशु के सिर में गंभीर चोट आयी है.
पटना वीमेंस कालेज के सामने की सड़क पर अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही हमलावर छात्र फरार हो गये. वहीं घायल दिव्यांशु को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
दिव्यांशु के साथ उसके अन्य समर्थक भी घायल हुए हैं. पीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद दिव्यांशु कोतवाली पहुंचा. इसके बाद दिव्यांशु ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. इसके बाद दिव्यांशु के आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने एबीवीपी के सात सदस्याें पर मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.
अध्यक्ष बनने से पहले एबीवीपी का सदस्य रह चुका है दिव्यांशु
गुरुवार को घटना उस समय हुई जब दिव्यांशु छात्र जदयू प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए अपने लोगों के साथ पटना वीमेंस कॉलेज पहुंचा था. गेट पर निकलते ही उसके साथ मारपीट की गयी. मारपीट करने वाले अपने गले में भगवा रंग की पट्टी बांधे हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि पीटने वाले एबीवीपी के सदस्य थे. दिव्यांशुु पहले एबीवीपी का सदस्य था, फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उसने पीयू में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष बना. इसके बाद वह जदयू में शामिल हो गया. अब पीयू में छात्र जदयू के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहा है.
दो दिन पहले छात्र जदयू ने जन अधिकार छात्र परिषद समर्थकों को भगाया था
दो दिन पहले ही दरभंगा हाउस में शाम के वक्त छात्र जदयू ने जन अधिकार छात्र परिषद के समर्थकों को प्रचार करने के दौरान खदेड़ दिया था. हालांकि उस दिन पुलिस की पहल पर मामला शांत हो गया था. वहीं बुधवार को बीएन कॉलेज में भी झड़प हुई थी. यहां बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है. लेकिन इसको लेकर प्रशासन और स्थानीय जिला प्रशासन कितना तैयार है इसका अंदाजा हालिया घटनाओं से लगाया जा सकता है.
चुनाव में बड़े पैमाने पर बमबाजी की आशंका हॉस्टलों में छापेमारी जारी
पटना विवि छात्र संघ चुनाव में बड़े पैमाने पर बमबाजी होने की आशंका ने पुलिस के कान खड़े कर दिये हैं. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने पीयू के सभी छात्रावासों में छापेमारी अभियान जारी कर दिया है. छापेमारी बुधवार देर रात से ही जारी है. गुरुवार को भी कॉलेज के विभिन्न हॉस्टलों में डॉग स्क्वायड की टीम ने छापेमारी की. दोपहर में पटना कॉलेज के सभी हॉस्टलों को खंगाला गया. यहां बम रखे जाने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली थी. जैसे ही डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची सभी स्टूडेंट्स अपने कमरों को छोड़ कर भाग गये.
दिव्यांशु और उसके समर्थकों के खिलाफ सनहा दर्ज : पीयू के निवर्तमान अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद एबीवीपी के सात नामजद व अज्ञात सदस्याें पर केस दर्ज हुआ. इसके बाद पटना वीमेंस कॉलेज की बीएमसी पार्ट-1 की छात्रा व एबीवीपी से उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी अंजना सिंह ने भी कोतवाली में आवेदन दिया है. अंजना ने आरोप लगाया है कि वह अपने कॉलेज गेट पर थीं, इस दौरान दिव्यांशु, उपाध्यक्ष का प्रत्याशी आशीष पुष्कर, श्रीकांत समेत 10-15 छात्रों ने उसके साथ अभद्रता व मारपीट की.
इस तरह की स्थिति रहेगी और हिंसा बढ़ेगी तो अगर जरूरी हुआ तो चुनाव को कैंसिल भी किया जा सकता है. यह कुलपति के अधिकार में है. मामले को विवि प्रशासन गंभीरता से ले रहा है और नजर बनाये हुए हैं. प्रशासन से भी इस संबंध में बात की जा रही है. किसी भी तरह की चुनावी हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसलिए छात्रों से अपील है कि वे शांति बनाकर रखें.
—प्रो एनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement