पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के मुख्य द्वार पर साक्षात्कार संपन्न हो चुके विषयों के परिणाम में हो रहे विलंब के कारण अभ्यर्थियों द्वारा पकौड़ा बेचकर और बूट पॉलिस कर प्रदर्शन किया गया. हिंदी, जूलॉजी, संस्कृत, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान विषयों के साक्षात्कार को संपन्न हुए काफी दिन बीत गये, लेकिन परिणाम जारी नहीं सका है.
सहायक प्राचार्य के अभ्यर्थियों का कहना है की बीपीएससी जानबूझकर परिणाम में विलंब कर रहा है. बीपीएससी कार्यालय को फोन करने पर कहा जाता है कि परिणाम एक सप्ताह के अंदर आ रहा है. यह जवाब अगस्त से ही दिया जा रहा है, लेकिन परिणाम आज तक नहीं आया. अभ्यर्थियों ने परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को बीपीएससी मुख्यद्वार पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. सहायक प्राचार्य के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखकर बीपीएससी के सचिव केशवरंजन प्रसाद और और परीक्षा नियंत्रक ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल धनञ्जय कुमार, पंकज और डॉ अमित को कार्यालय में बुला कर इस माह के अंत तक हिंदी और जूलॉजी विषय के परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया. साथ ही शेष विषयों के परिणाम भी जल्द ही जारी करने की बात कही.
सचिव ने कहा कि बीपीएससी के परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारी परिणाम तैयार करने में ही लगे हुए हैं. सचिव और परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन को खत्म किया. प्रदर्शन में डॉ रमेश, पंकज, डॉ सुशील, डॉ रवि, डॉ सूर्या, धनञ्जय कुमार सहित कई अभ्यर्थी शामिल हुए.