पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर दिन भर भले ही परिचालन गायघाट पीपा पुल के चालू होने से सुगम रहा हो, लेकिन रात के बाद जब पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन रोका गया, तब सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ गया. सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक गांधी सेतु पर वाहन सरपट दौड़ रहे थे, लेकिन देर शाम को जब जब वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर रोका गया, तो छोटे वाहनों का दबाव सेतु पर बढ़ गया.
यातायासत डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने बताया कि शाम के समय हाजीपुर से पटना व पटना हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ा था, लेकिन सेतु पर तैनात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाला जा रहा था. दरअसल सोनपुर मेला आरंभ होने वाला है. इस वजह से वाहनों का दबाव सेतु पर बढ़ने लगा है.यह स्थिति सेतु के दोनों लेनों पर कायम थी.
बताते चलें कि महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस परिस्थिति में सेतु पर महज पूर्वी लेन पर ही वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में जाम की समस्या रहती है. अब पीपा पुल की सुविधा मिलने से छह से सात माह तक छोटे चार पहिया वाहनों को राहत मिलेगी.