Advertisement
पटना : मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा आज से, 21 की परीक्षा 26 को
बिहार बोर्ड ने दिया अनिवार्य रूप से परीक्षा संचालन का निर्देश पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा मंगलवार से आरंभ हो रही है, जो 24 नवंबर तक चलेगी. इस संबंध में बिहार बोर्ड ने भी सभी विद्यालयों को हर हाल में 20 नवंबर से अनिवार्य रूप से परीक्षा का संचालन करने का निर्देश […]
बिहार बोर्ड ने दिया अनिवार्य रूप से परीक्षा संचालन का निर्देश
पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा मंगलवार से आरंभ हो रही है, जो 24 नवंबर तक चलेगी. इस संबंध में बिहार बोर्ड ने भी सभी विद्यालयों को हर हाल में 20 नवंबर से अनिवार्य रूप से परीक्षा का संचालन करने का निर्देश दिया है.
हालांकि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा पूर्व में ही कर दी गयी थी, लेकिन इसमें आंशिक परिवर्तन किया गया है. यानी 21 नवंबर को होनेवाली दोनों पालियों की परीक्षा 26 नवंबर को होगी.
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा गया है ताकि 21 नवंबर को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर राजपत्रित अवकाश के दिन सेंटअप परीक्षा का आयोजन न करके अन्य दिन किया जाये.सेंटअप परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्तर से ही किया जाता है, अत: समिति की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक पत्र भेजा गया है. साथ ही इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी सूचना दी गयी है, उक्त राजपत्रित अवकाश के दिन सेंटअप परीक्षा का आयोजन न किया जाये.
छुट्टी की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में बदलाव
दूसरी ओर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन होने के कारण 21 नवंबर को छुट्टी की मांग की जा रही थी, जिसे को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है.
अत: 21 नवंबर को प्रथम पाली में होनेवाली हिंदी / उर्दू / बांग्ला / मैथिली तथा द्वितीय पाली में होनेवाली सामान्य विज्ञान विषय की परीक्षा 26 नवंबर को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पाली में होगी. इसके लिए संघ ने बिहार बोर्ड से भी स्वीकृति ले ली है.
दो पालियों में आयोजित की जायेगी परीक्षा : उल्लेखनीय है कि परीक्षा दो पालियों में होगी. सुबह 99:30 से 12:45 बजे तक प्रथम पाली तथा दोपहर 1:15 से शाम 4:30 बजे तक द्वितीय पाली का संचालन किया जायेगा. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जायेगा. पहले दिन प्रथम पाली में अंग्रेजी व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा दोपहर 1:15 से शाम 4:00 बजे तक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement