17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार ने ली चार की जान, कई घायल

हादसे में मौत से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित किया दुल्हिनबाजार. पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर भटौली गांव मोड़ के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया. हादसे में जहां एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो […]

हादसे में मौत से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित किया
दुल्हिनबाजार. पटना-औरंगाबाद एनएच 98 पर भटौली गांव मोड़ के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया. हादसे में जहां एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी.
वहीं, टक्कर मारकर ट्रकचालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने पटना-औरंगाबाद एनएच 98 को रानीतालाब चौक भटौली गांव पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ व डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. जानकारी के मुताबिक रानी तालाब थाना के भटौली गांव निवासी अशोक महाराज (55) व काब निवासी राजकुमार शर्मा (40) दोनों बाइक से भटौली गांव से एनएच 98 रोड पर निकले ही थे कि इसी दौरान औरंगाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.
बिहटा. रविवार को पटना-बक्सर मुख्य मार्ग पर लेखनटोला गांव के समीप बिहटा के तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे जा रहे दो भाइयों को रौंद दिया. हादसे के बाद स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में एक भाई मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी गया.
मृत बच्चे की पहचान बिहटा, लेखन टोला निवासी मजदूर तुलसी पासवान के 10 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार और घायल की 15 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार के रूप में की गयी. हादसे की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीण आक्रोशित हो गये और लाश को मुख्य सड़क पर रख आगजनी कर यातायात बाधित कर हंगामा करना शुरू कर दिया. दुर्घटना की खबर पर पहुंची बिहटा पुलिस को भी आक्रोशितों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.
काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर कबीर अंत्येष्टि और सरकारी सहायता के तहत राशि देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर करीब दो घंटे के बाद यातयात को सुचारु करवाया. जानकारी के अनुसार विपुल और मृत्युंजय खेत से घर लौट रहे थे कि अचानक बिहटा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से ओवर टेक करने के चक्कर में सड़क किनारे जा रहे दोनों भाइयों को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें