Advertisement
6 से इंटर व 21 फरवरी से होगी मैट्रिक परीक्षा
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2019 में होनेवाली मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी, जो 16 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2019 में होनेवाली मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी, जो 16 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक चलेगी.
द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 01:45 बजे से 05:00 बजे तक चलेगी. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी में ही शुरू हो जायेगी. इस बार प्रैक्टिकल की परीक्षा होम सेंटर पर ली जायेगी. इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से 25 जनवरी और मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 22 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा में दूसरे विद्यालय के शिक्षक आयेंगे और परीक्षा लेंगे. बोर्ड अध्यक्ष आनंदकिशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा में 13 लाख 492 छात्र परीक्षा में बैठेंगे.
वहीं, मैट्रिक में इस बार 16 लाख 57 हजार 257 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त होगी. सेंटर पर पूरी सख्ती बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है वह शनिवार तक परीक्षा फॉर्म भर दें.
परीक्षा के लिए बोर्ड ने किये कई बदलाव
वर्ष 2019 की परीक्षा के लिए बोर्ड ने कुछ बदलाव किये हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड ने मॉडल पेपर जारी किया है. बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर 20 विषयों के मॉडल पेपर अपलोड किये गये हैं. शेष चार विषयों के मॉडल पेपर शनिवार की शाम तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिये जायेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि मॉडल पेपर को छात्र अवश्य देखें. परीक्षा का पैटर्न मॉडल पेपर जैसा ही होगा. इस बार शॉर्ट प्रश्नों की संख्या बढ़ायी गयी है. 75 प्रतिशत शॉर्ट प्रश्न रहेंगे. इसके साथ ही 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ और 50 प्रतिशत प्रश्न सब्जेक्टिव पूछे जायेंगे.लांग प्रश्न में आंतरिक विकल्प को समाप्त कर दिया गया है.
अब पूर्ण विकल्प का प्रावधान किया गया है, ताकि परीक्षार्थियों को प्रश्नों को हल करने में अपेक्षाकृत अधिक संख्या में विकल्प मिल सके. समिति का लक्ष्य है कि परीक्षार्थियों के उत्तीर्णता के प्रतिशत में न सिर्फ वृद्धि हो, बल्कि मेधावी विद्यार्थियों के प्राप्तांक में भी बढ़ोतरी हो, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा के लिए राज्य या बाहर के शिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु मदद मिले.
06 से 16 फरवरी तक चलेगी इंटरमीडिएट की परीक्षा
21 से 28 फरवरी तक होगी मैट्रिक की परीक्षा
15 मिनट का मिलेगा अतिरिक्त समय
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले नेत्रहीन एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी, जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को पूर्व की भांति समिति द्वारा लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement