Advertisement
पटना : एग्जीबिशन रोड में फिल्म सिटी का स्टूडियो जल कर हुआ राख
दो गोदाम, शोरूम और मकान जले पटना : एग्जीबिशन रोड में मौजूद राजधानी गेस्ट हाउस के ऊपरी मंजिल पर स्थित उदय फिल्म सिटी का स्टूडियो बुधवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से जल कर राख हो गया है. आग के कारण आनन-फानन में स्टूडियो को खाली कराया गया. तत्काल गांधी मैदान पुलिस व […]
दो गोदाम, शोरूम और मकान जले
पटना : एग्जीबिशन रोड में मौजूद राजधानी गेस्ट हाउस के ऊपरी मंजिल पर स्थित उदय फिल्म सिटी का स्टूडियो बुधवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से जल कर राख हो गया है. आग के कारण आनन-फानन में स्टूडियो को खाली कराया गया. तत्काल गांधी मैदान पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. करीब एक घंटे तक मशक्कत के बाद अाग पर काबू पाया गया.
सीडीए, बिल्डिंग के पास मोबिल व ऑटो पार्ट्स के गोदाम में लगी आग :
गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीडीए बिल्डिंग के पास मोबिल और ऑटो-पार्ट्स के गोदाम में बुधवार को आग लग गयी. यहां भी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था.
पैरागॉन चप्पल का गोदाम जल कर राख
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में मौजूद पैरागॉन चप्पल कंपनी के गोदाम में बुधवार को आग लग गयी. मौके पर तीन दमकल भेजे गये. आग तो बुझा ली गयी, लाखों रुपये के चप्पल व जूते जल गये हैं.
सोफा शोरूम में लगी आग झोंपड़ियों तक पहुंची : राजीवनगर थाना क्षेत्र के दीघा-आशियाना रोड में मौजूद सोफा शोरूम में बुधवार को आग लग गयी. इससे कीमती फर्नीचर के सामान जल गये. आग की लपटें बगल में मौजूद झोपड़ियों को भी अपने चपेट में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement