Advertisement
पटना : बिहार पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव, देर रात तक चलती रही वोटों की गिनती
पटना : बिहार पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव परिणाम आधी रात के बाद भी नहीं आ सका. बीएमपी-पांच परिसर में शुक्रवार/शनिवार की रात डेढ़ बजे तक वीडियो कैमराें की निगरानी में वोटों की गिनती जारी थी. बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक डेरा डाले हुये थे. पांच डीएसपी आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर […]
पटना : बिहार पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव परिणाम आधी रात के बाद भी नहीं आ सका. बीएमपी-पांच परिसर में शुक्रवार/शनिवार की रात डेढ़ बजे तक वीडियो कैमराें की निगरानी में वोटों की गिनती जारी थी. बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक डेरा डाले हुये थे. पांच डीएसपी आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर और चार दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुये थे.
अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, महामंत्री और संयुक्त सचिव के छह पदों पर लड़ रहे 18 उम्मीदवारों के लिये राज्य के सभी जिलों,बीएमपी की सभी इकाई, रेल से संबंधित सभी शाखा, वितंतु एवं केंद्रीय टीमों के 1777 डेलीगेट में से करीब 1602 ने मतदान किया. इसमें से आधा दर्जन वोट निरस्त कर दिये गये. अध्यक्ष पद के लिये बिहार पुलिस एसोसिएशन की पटना इकाई के जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह और अरविंद राम के बीच मुकाबला रहा.
आज शपथ ग्रहण
शनिवार को बीएमपी पांच के सभागार में ढाई बजे बिहार पुलिस एसोसिएशन का 39 वां महाधिवेशन आयोजित होगा. इसमें नवनिर्वाचित पदधारकों को शपथ ग्रहण करायी जायेगी.
इनके बीच मुकाबला
उपाध्यक्ष (प्रथम) : कुमारी वंदना, ददन प्रसाद, जिया उल्लाह खान,
उपाध्यक्ष (द्वितीय) : यशोदानंदन पांडेय, रजनी कुमारी, अहमद रजा
महामंत्री : देवेंद्र कुमार, कपिलेश्वर पासवान, धर्मेंद्र कुमार
संयुक्त सचिव : राजू कुमार दुबे , मो अंजुम , रविंद्र कुमार सिंह , मुनि प्रसाद मंडल डॉ रामविकास प्रसाद यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement